Badela

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Location of Balsamand in Nagaur district

Badela (बाडेला) is a small village in Ladnu tehsil of Nagaur district in Rajasthan.

Location

PIN Code of the village is: 341306. It is situated 15km away from Ladnu town and 105km away from Nagaur city. Balsamand is the gram panchayat of Badela village. Shyampura, Jhekariya and Gunpaliya are some of the neighbouring villages.

Jat Gotras

History

फूलाबाई नाम की बड़ी प्रसिद्ध बहादुर लड़की थी । ईश्वर भक्ति में दूर-दूर तक उसका नाम फैल गया था । फूलाबाई के विवाह के लिए उसके पिता चिंतित हुए और अब उसके लिए योग्य (p.115) वर की खोज करने लगे । परन्तु फूलाबाई ने इसमें किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं ली और पिता को कह दिया कि वह विवाह नहीं करेगी । ऐसी स्थिति में पिता ने फूली बाई के नाना से बातचीत की । नाना ने सारी परिस्थिति को जानकर 1583 ई. संवत में उसकी सगाई बाडेला गाँव के मानोजी जाणी के पुत्र से कर दी और गुप-चुप बारात बुला ली । फूलाबाई यह सुन चकित हुई और परेशानी में पड़ गयी । अंत में उसने साफ़ मना कर दिया कि जो चाहे हो, वह विवाह नहीं करेगी । फूली ने अपने नाना से कहा कि जिस वर की आप इतनी प्रशंसा कर रहे हैं, वह तो मुर्दे के सामान है जो आज है और कल मृत्यु को प्राप्त हो सकता है और मुझे वैधव्य झेलना पड़ेगा । इसलिए मैनें ऐसे पुरुष से विवाह कर लिया है जो न जन्म लेता है और न मरता है । कन्या जो कुंवारी होती है उसका विवाह किया जाता है, मैं तो परमेश्वर से विवाह कर चुकी हूँ । फूलाबाई की दृढ़ता के सामने नाना को भी झुकना पड़ा और बारात को वापस लौटना पड़ा । इस तरह फूलाबाई भी मीरा की तरह परमेश्वर को ही अपना पति मान कर उसकी भक्ति में लीन हो गयी । सन 1587 ई. (संवत 1664) में फूली बाई ने पूर्ण भक्ति का मार्ग अपना लिया । (p.116)[1]

बाडेला के मानोजी जाणी ने विवाह न मांडने पर इसे अपना अपमान समझा और वह जोधपुर महाराजा के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे । इस पर जोधपुर महाराजा 384 सवारों के साथ आये और मांझवास में अपना डेरा किया । थेलाजी व हेमाजी को बुलाया गया । वहां फूली बाई भी आ गयी और विवाह न कर भगवन की भक्ति पर जोर दिया । वहां फूलाबाई ने प्रमाण के तौर पर सवा सेर चावल में महाराजा सहित 384 सवारों को भोजन कराया । तब वहां फूलीबाई के बदले चौधरी सारंगहर जी की बेटी गोरा का विवाह करवाकर मामले को सुलझाया गया ।[2]

Population

According to Census-2011 information:

With total 39 families residing, Badela village has the population of 266 (of which 132 are males while 134 are females).[3]

Notable persons

External Links

References

  1. डॉ पेमा राम: राजस्थान के जाटों का इतिहास, 2010, पृ.115-116
  2. मांझू गोत्र के राव की बही
  3. Web-page of Badela village at Census-2011 website

Back to Jat Villages