Bakkarwala Yamunanagar
- Note - Please click → Bakkarwala for village in West Delhi.
Bakkarwala (बक्करवाला) is a village in Pratap Nagar tahsil of Yamunanagar district in Haryana. Earlier, this village used to be the part of Chhachhrauli tahsil.
Location
Jat gotras
- Deshwal
- There may be residents from other gotras also.
History

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं -
यह गाँव पहले आबाद था। इस गाँव के चौ. मूलाराम देशवाल अपने परिवार के साथ सन् 1880 में आकर बसे थे। चौ. मूलाराम जमना जी पर स्नान करने व घूमने के लिए अक्सर जाते थे। गाँव बक्करवाला में आते-जाते हुक्का-पानी पीते और यहाँ पर कुछ समय विश्राम के लिए ठहरते थे। इस गाँव में जाट जाति के अतिरिक्त अन्य जाति भी रहती थी। जमीन यहाँ पर उपजाऊ और बगैर मालिक की थी। दूसरी जातियाँ जमीन छोड़कर जा रही थीं। चौ. मूलाराम अति समझदार आदमी था। चौधरी साहब ने समय को अपने हाथ से निकलने नहीं दिया। अतः चौ. मूलाराम होली गाँव से पलायन करके गाँव बक्करवाला में आकर बस गया।
विशेषताएँ -
- इस गाँव में देशवालों के लगभग 20 सम्पन्न परिवार हैं।
- शुरु से चौधर देशवाल परिवार की है।
- देशवाल परिवार के पास लगभग 350-400 बीघा जमीन है।
- यह गाँव यमुनानगर से खिजराबाद से चिकन रोड पर 7 किलोमीटर पर आबाद है।[1]
Population
According to Cenus-2011, the population of the village is 2544 (Males: 1322, Females: 1222)
Notable persons
External links
- Bakkarwala at villageinfo.in website
- http://www.onefivenine.com/india/villages/Yamunanagar/Chhachhrauli/Bakarwala
- https://news.desigoogly.com/village/bakkarwala-village-chhachhrauli-yamunanagar-2/
References
- ↑ कप्तान सिंह देशवाल : देशवाल गोत्र का इतिहास (भाग 2) (Page 138)
Back to Jat villages