Baldhar Singh
Baldhar Singh became martyr of casualty on 30.12.1985 at Siachin. He was from Uttar Pradesh.
सिपाही बलधर सिंह
सिपाही बलधर सिंह
3175425
यूनिट - 11 जाट रेजिमेंट
ऑपरेशन मेघदूत
सिपाही बलधर सिंह उत्तरप्रदेश के निवासी थे और भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 11 बटालियन में सेवारत थे।
वर्ष 1985 में वह अपनी बटालियन के साथ "ऑपरेशन मेघदूत" में सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात थे। सियाचिन ग्लेशियर पर जलवायु की अति कठोर हिम, शीत की परिस्थितियों और दुर्गम भूभाग में अदम्य साहस एवं दृढ़ निश्चय से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए 30 दिसंबर 1985 को सिपाही बलधर सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।
शहीद को सम्मान
गैलरी
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs