Balraj Singh Nehra

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Balraj Singh Nehra

Balraj Singh Nehra was a martyr of militancy in Nagaland. He became martyr on 11.6.1988 in Operation Rakshak (Orchid). He was from village Nindana in Rohtak district of Haryana.

सिपाही बलराज सिंह नेहरा का जीवन परिचय

सिपाही बलराज सिंह नेहरा

सर्विस नंबर - 4553011

ऑपरेशन रक्षक (ऑरचिड)

नागालैंड

सिपाही बलराज सिंह नेहरा हरियाणा के रोहतक जिले के निंदाना गांव के रहने वाले थे। 11 जून 1988 को पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड राज्य में आतंकवादियों के विरूद्ध सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में सिपाही बलराज सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

उस समय वीरगति प्राप्त सैनिकों के पार्थिव शरीर घर नहीं आते थे। इनके परिवार को एक सप्ताह बाद तार के माध्यम से इनके बलिदान की सूचना मिली थी। वर्तमान में इनका परिवार जींद स्थित अर्बन एस्टेट में रह रहा है। परिवार की एक ही मांग है कि इनके नाम से गांव में स्कूल, रोड, पार्क या किसी व्यायामशाला का नाम अवश्य होना चाहिए।

सिपाही बलराज सिंह नेहरा के बलिदान को देश युगों युगों तक याद करेगा।

शहीद को सम्मान

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

चित्र गैलरी

संदर्भ


Back to The Martyrs