Baltikari
Baltikari (बल्टीकरी) is a village in Block - Raya, Mat tehsil of Mathura district in Uttar Pradesh.
Location
Village - Baltikari (बल्टीकरी) , Block - Raya and Tehsil - Mat , District - Mathura, Uttar Pradesh. Pin code - 281308. P.O.- Jugsana आसपास के गांव - जुगसाना, ब्योन्ही, अनौरा, बिजहारी, पैंठ गांव, रूजगेला, नसीरपुर, नगला बीरबल, खुटिपरी, नगला भरऊ। बल्टीकरी गांव राया से 11 किमी तथा मथुरा से 22 किमी की दूरी पर स्थित है ।
History
Jat Gotras
- Haga Chaudhary (हगा चौधरी)
Population
जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव बल्टीकरी की जनसंख्या 3372 है जिसमें 1784 पुरुष और 1588 महिला तथा 494 रिहायशी मकान हैं।
Notable Persons
- Mukhtiar Singh Haga - कैप्टन मुख्तियार सिंह (मुखिया पहलवान के नाम से पुकारे जाते थे)(जन्म 25 अक्टूबर 1943, मृत्यु 19 नवम्बर 2019, उम्र 76 बर्ष) । मुख्तियार सिंह भारतीय सेना में 26 वर्ष (1963-1988) रहे। वर्ष 1988 में ऑनरेरी कैप्टन पद से सेवा निवृत्त हुए। सेवा में रहते हुए विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित हुए। पहलवान के रूप कॉमन वेल्थ गेम्स में बर्ष 1966,1970 में 2 गोल्ड मेडल जीते। बर्ष 1970 में एशियन गेम्स ब्रोंज मेडल जीता था। अर्जुन अवार्ड से 1967 में सम्मानित हुए । आपके परिवार में 2 पुत्र (ब्रज मोहन, रविंद्र चौधरी )और एक पुत्री हैं। वर्तमान में परिवार 105 साकेत पुरी मोहाली रोड मथुरा में निवासरत है ।
External Links
References
Back to Jat Villages