Baradia

From Jatland Wiki
Map of Mithapur

Baradia (बरड़िया) is a village in Okhamandal Tahsil in Jamnagar District in Gujarat.

Location

Baradia village is located on the extreme western tip of Gujarat, a few kms south of Dwarka. There is a Temple of Rama Laxman.

History

It is one of the villages mentioned by Dasharatha Sharma in the list of Towns and Villages of Chauhan Dominions.

Monuments

  • इन्द्रेश्वर महादेव मंदिर - यह महाभारत कालीन मंदिर है। महाभारत के अनुसार कृष्ण के बड़े भाई बलराम अपनी बहन सुभद्रा का विवाह दुर्योधन के साथ चाहते थे, परन्तु कृष्ण सुभद्रा का विवाह अर्जुन के साथ चाहते थे। अर्जुन ने कृष्ण की प्रेरणा से सुभद्रा का अपहरण किया। इन्द्रेश्वर महादेव मंदिर का सम्बन्ध इस घटना से है। ऐसा माना जाता है कि अर्जुन ने बरड़िया ग्राम के सीतापुरी कुंड के पास सुभद्रा के साथ विवाह किया। अर्जुन इंद्र का पुत्र था इसलिए उसका नाम इंद्रेश्वर पड़ा। [1]
  • चंद्रभागा मंदिर - यह स्थान द्वारका से 5 कि.मी. की दूरी पर बरडिया के पास स्थि।त है यहाँ द्वारकाधीश जी की कुलदेवी माता चंद्रभागा का मंदिर है। स्यमन्तक मणि के लिए जाम्बुवान के साथ लम्बे समय तक युद्ध चला। यहाँ युद्ध में सफलता के बाद कृष्ण ने पटरानी जाम्बुवती के साथ आकर आशीर्वाद प्राप्त किया । [2]

Economy

People

Notable persons

External links

See also

References

  1. दिव्य द्वारका, प्रकाशक दण्डी स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी, सचिव श्रीद्वारकाधीश संस्कृत अकेडमी एण्ड इंडोलॉजिकल रिसर्च द्वारका गुजरात, पृ.74
  2. दिव्य द्वारका, प्रकाशक दण्डी स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी, सचिव श्रीद्वारकाधीश संस्कृत अकेडमी एण्ड इंडोलॉजिकल रिसर्च द्वारका गुजरात, पृ.75

Back to Gujarat