Baruasagar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Baruasagar (बरवासागर) is a city in Jhansi district in the state of Uttar Pradesh, India.

Origin

Variants

  • Baravasagara बरवासागर , जिला झाँसी, उ.प्र., (AS, p.609)

History

It was named so because of the beautiful lake called Baruasagar Tal. Maharshi Shringirishi Temple is also located near lakeside.

बरवासागर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ..... बरवासागर (AS, p.609) एक ऐतिहासिक स्थान है। जो झांसी ज़िला, उत्तर प्रदेश से 12 मील दक्षिण-पूर्व की ओर मानिकपुर रेलपथ पर स्थित है। यहाँ एक प्राचीन सरोवर के तट पर तथा उसके आसपास [Chandel|चंदेल]] राजाओं के समय की अनेक सुन्दर इमारतें हैं। बरवासागर में ओड़छा के राजा उदित सिंह का बनवाया एक दुर्ग भी सरोवर के निकट है। चंदेलनरेशों द्वारा निर्मित एक बहुत ही कलापूर्ण मन्दिर या जरायका मठ भी यहाँ का सुन्दर स्मारक है। मन्दिर की बाह्य भित्तियों पर अनेक प्रकार की मूर्तिकारी तथा अलंकरण प्रदर्शित हैं। वास्तव में चंदेल राजपूतों के काल का यह मंदिर वास्तुकला की दृष्टि से बहुत ही उच्चकोटि का है। मंदिर के अतिरिक्त घुघुजा मठ तथा कई मन्दिरों के अवशेष भी चदेलकालीन वास्तुकला के परिचायक हैं।

External links

References