Basant Singh Shyokand

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Basant Singh Shyokand, Dumarkha, Jind

चौधरी बसंत सिंह श्योकंद जाट 99 वर्ष की आयु में अपने परिवार में 11 सदस्य को ऑफिसर बनाकर स्वर्गवास हो गए । गांव डूमरखा, जिला जींद, हरियाणा के रहने वाले थे । खुद सिर्फ चौथी कक्षा पास होने के बावजूद घर में अफसरों की लाइन लगा देने वाले चौ. बसंत सिंह श्योकंद नहीं रहे । 99 वर्षीय बसंत ङ्क्षसह के परिवार में दो आईएएस, एक आईपीएस, दो आईआरएस सहित 11 क्लास वन अफसर हैं । कोरोना काल में लोग इकट्ठे होने से डरते हैं, इसलिए किसी को सूचना नहीं दी कि परिवार के वटवृक्ष उन्हें छोड़कर चले गए हैं । सिर्फ परिजनों ने ही उन्हें एकाकी विदाई दी । जींद जिले के गांव डूमरखां कलां के स्व. बसंत सिंह चार बेटों व तीन बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं । चारों बेटे क्लास वन अफसर बने तो एक पुत्रवधू आईएएस, पोता भी आईएएस और पोती आईपीएस । तीनों बेटी पोस्ट ग्रेजुएट और एक दोहती आईआरएस। बसंत सिंह कहते थे कि वह बेशक कम पढ़े-लिखे थे, लेकिन दोस्ती हमेशा बड़े लोगों व पढ़े-लिखों से की । जैसे वे अपने बच्चों को पढ़ाते थे, उसी तरह उन्होंने भी अपने बेटे-बेटियों को पढ़ाने पर पूरा जोर लगाया । बच्चों ने मेहनत की तो अफसर बन गए ।[1]