Basni Laxmangarh

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Note - Please click → Basni for details of similarly named villages at other places.



Location of Basni Laxmangarh in Sikar district

Basni (बासणी) (Basani) is a village near Laxmangarh in Sikar district in Rajasthan.

Location

Basni village is located in Lachhmangarh Tehsil of Sikar district in Rajasthan, India. It is situated 5km away from sub-district headquarter Lachhmangarh and 33km away from district headquarter Sikar. As per 2009 stats, Singodara is the gram panchayat of Basni village. The total geographical area of village is 633.22 hectares. Basni has a total population of 1,321 peoples. There are about 232 houses in Basni village. [1]

Jat Gotras

History

बासणी जोहड़ का सफाई कार्य

बासणी जोहड़ का सफाई कार्य वर्ष 2020 में धर्मेंद्र चाहर की निगरानी में विवेक ढाका की टीम द्वारा किया गया है. गाँव में वर्षा जल को संचित करने के लिए पूर्व में यही एक जोहड़ था और ग्रामीण लोग इसका पानी पीते थे. पिछले कुछ दशकों में इसकी उपेक्षा से यह मिट्टी में दब गया था और ग्रामीण इसकी भूमि पर अतिक्रमण करने लगे. गाँव के युवा उत्साही कार्यकर्ता विवेक ढाका ने श्रमदान से इसकी सफाई का बीड़ा उठाया. युवा टीम द्वारा न केवल जोहड़ की सफाई का कार्य पूरा किया बल्कि जोहड़ के केचमेंट में वृक्षारोपण कर उन पौधों में पानी देने का कार्य भी किया जा रहा है. यहाँ लगे एक भित्ति लेख पर इसका निर्माण वर्ष विक्रम संवत 1980 (=1923 ई.) लिखा है.

Population

1321 (Males: 652, Females: 669) (According to Census-2011)

Notable Persons

External Links

Gallery

ग्राम बासणी के जोहड़ के दृश्य

References


Back to Jat Villages