Kundagrama

From Jatland Wiki
(Redirected from Basu Kund)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Muzaffarpur District Map

Kundagrama (कुण्डग्राम) was birth place of twenty-fourth tirthankara Mahavira. It lies in Muzaffarpur district of Bihar.

Origin

Variants

  • Kundagrama (कुंदग्राम) = Kundagrama (कुण्डग्राम) (AS, p.197)
  • Vasukunda वसुकुंड (= kundagrama कुंदग्राम) (AS,p.837)

History

Kundagrama (the place of Mahavira’s birth) is traditionally believed to be near Vaishali, an ancient town on the Indo-Gangetic Plain.

कुंदग्राम

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... कुंदग्राम (AS, p.197) जैन तीर्थंकर महावीर का जन्म स्थान है. ये गौतम बुद्ध के समकालीन थे. कुंदग्राम वैशाली (=बसाढ़, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार) का एक उपनगर था. महावीर ज्ञात्रिक गोत्र में उत्पन्न हुये थे. इनकी माता का नाम त्रिशला और पिता का सिद्धार्थ था. कुण्डग्राम में 599 ई. पूर्व जैन तीर्थंकर महावीर का जन्म हुआ था। (दे. विशाला, वैशाली). वैशाली के कई अन्य उपनगरों का नाम पाली साहित्य में मिलता है. जैसे कोल्लाग, नादिक, वाणियगाम, हत्थीगाम आदि.

कुण्डग्राम

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... कुण्डग्राम (AS, p.197) बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है, जिसे बसुकुण्ड से समीकृत किया जाता है। बसुकुण्ड बसाढ़ के निकट है। इतिहास प्रसिद्ध यह महत्त्वपूर्ण स्थान वैशाली के अंतर्गत माना जाता है। कुण्डग्राम में 599 ई. पूर्व जैन तीर्थंकर महावीर का जन्म हुआ था। जैन मतावलम्बियों के पवित्र तीर्थ स्थल के रूप में कुण्डग्राम प्रसिद्ध है।

वसुकुंड

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...वसुकुंड (AS,p.837) कुंदग्राम का एक नाम है.

External links

References