Bayatu Chimanji
Bayatu Chimanji (बायतू चिमनजी) is a small village in Baytu tehsil in Barmer district in Rajasthan.
Location
Pincode of the village is 344034. It is situated 2km away from Baytoo town and 47km away from Barmer city. Despite being a medium-size village, Bayatu Chimanji has got its own gram panchayat. Kerlipura, Hemji Ka Tala and Soojaniya Nadiya are some of the nearby villages.
Jat Gotras
Population
According to Census-2011 information:
- With total 412 families residing, Bayatu Chimanji village has the population of 1976 (of which 1030 are males while 946 are females).[1]
History
संत पुरुष खेमा बाबा का आविर्भाव बायतु के धारणा धोरा स्थित जाखड़ गोत्री जाट कानाराम के घर फागुन बदी सोमवार संवत 1932 को हुआ. आपकी माताजी बायतु चिमनजी के फताराम गूजर जाट की पुत्री रूपा बाई थी.
खीचड़ गोत्र का इतिहास
जगमाल जी खीचड़ कुड़छी गाँव से सिद्धूों का पांचला गाँव गए. → उनके पुत्र पिथा राम → उनके पुत्र सांवलाराम → उनके पुत्र भागचंद → उनके पुत्र गोविंद बायतु चिमनजी गाँव में बसे. गोविंद के पुत्र जय राम → उनके दो पुत्र हुये: 1. लधा राम और 2. सेवाराम
लधा राम हेमजी का तला गाँव में बसा. लधा राम के पुत्र पुरखा राम हुये जिनके 2 पुत्र हुये: 1. रामाराम और 2. हेमाराम
रामा राम के पुत्र बीरमाराम और उनके 4 पुत्र हुये: 1. सोनाराम 2. गोरधन 3. डूंगरराम 4. मगाराम
सेवाराम के पुत्र 3 हुये: 1. करणाराम 2. सुराराम 3. सुरताराम
करणाराम के पुत्र हुये: 1. कुंभाराम 2. भीमाराम
कुंभाराम के पुत्र खेमाराम और उनके पुत्र रेखाराम हुये.
भीमाराम के पुत्र पदमाराम पदमाराम के 5 पुत्र हुए: 1. जुजाराम 2. मंगला राम 3. घुड़ाराम 4. प्रह्लाद और 5. चुनाराम
सुराराम के कोई संतान नहीं.
सुरताराम के 3 पुत्र 1. 1. नागरराम 2. देदाराम 3. कुशलाराम
नागरराम के पुत्र हुये मूलाराम उनके 3 पुत्र हुये: 1. मोहन सिंह 2. सत्ता राम 3. डॉ. जुझाराम
देदाराम के 4 पुत्र हुये: 1. गोरधन 2. खूमा राम 3. रूपा राम 4. नन्द राम
कुशलाराम के पुत्र नहीं
Notable persons
- रूपा बाई गूजर जाट - खेमा बाबा की माताजी बायतु चिमनजी के फताराम गूजर जाट की पुत्री रूपा बाई थी
- Mala Ram Potalia - Martyr of 1965 Indo-Pak War
- Chetan Ram Saran - Resident Bayatu Chimanji, Barmer, Pradhan Baytoo 1995-2000.
- Jagdish Bangadwa: IPS, Gujarat Cadre, from Bayatu Chimanji, Barmer, Rajasthan. आईपीएस जगदीश बांगड़वा गांव बायतु चिमनजी के पहले आईपीएस ऑफिसर है । गांव की पगडंडियों से निकलकर आज गुजरात जैसे प्रगतिशील राज्य में आईपीएस ऑफिसर के रूप में कार्य करने का दायित्व मिले वो भी सबसे युवा होने के बावजूद तो बात अपने आप में मायने रखती है। होनहार मात्र 24 वर्षीय युवा के हाथों में गुजरात के कानून व्यवस्था की कमान होगी। अपने संघर्षों एवं मेहनत के बलबूते सरहदी बाड़मेर जिले के बायतु चिमनजी गांव के पहले पुलिस आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया है।
External Links
References
Back to Jat Villages