Bhankri Khas
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |

Bhankri Khas (भांकरी खास) is a village in tahsil Koil Aligarh and district Aligarh of Uttar Pradesh.
Variants
Location
Bhankri Khas is a Village in Lodha Block in Aligarh District of Uttar Pradesh State, India. It belongs to Aligarh Division . It is located 11 KM towards North from District head quarters Aligarh. Chuawali (1 km) , Semla (2 km), Bhagwanpur (2 km), Chandraula (2 km), Mahrawal (2 km) are the nearby Villages to Bhankri Khas. [1]
History
भांखरी, जिला अलीगढ़
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...भांखरी (AS, p.662), जिला अलीगढ़, उ.प्र. में स्थित है. इस ग्राम से विष्णु की एक सुंदर गुप्तकालीन मूर्ति प्राप्त हुई थी जो मथुरा मूर्तिकला की परंपरा में निर्मित होने के कारण वहीं के संग्रहालय में रखी हुई है. इसमें विष्णु के साधारण मुख के अतिरिक्त नृसिंह और वराह की मुख आकृतियां भी प्रदर्शित हैं. गुप्त काल में इस प्रकार की मूर्तियों का प्रचलन था. मूर्ति के पीछे एक प्रभामंडल था जो अब टूटी हुई दशा में . इस पर अग्नि, नवग्रह, अश्विनी कुमार तथा सनक, सनातन तथा सनत्कुमार की प्रतिमाएं अंकित हैं. विद्वानों का विचार है कि विष्णु के नृसिंह और वराह रूपों का अंकन चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की शकविजय तथा दु:खमग्ना पृथ्वी के उद्धार का प्रतीक है.