Bharat Ki Deviyo

From Jatland Wiki
बेधङक का हवाई जहाज
लेखक
पृथ्वीसिंह बेधङक



भारत की देवियो


भारत की देवियो भारत को मत बदनाम करो

अपनी कोख से राम लक्ष्मण पैदा घनश्याम करो


जिस वक्र तुम थी हम थे जब सारे भूमण्डल में

सारे खलक में थे सारे फ़लक में जल में थल में


जंगल में सिंहनी की तरह सिंह का प्रोग्राम करो

कुत्तियों की तरह से बच्चों को मतना बदनाम करो


तुमने कभी संसार में अपनी तलवार बजाई थी

उस वक्त यूरोप की सखी भारत मे ब्याही थी


आई थी जीत कर कैकई अब वह ही काम करो

अपनी हुकूमत अमरीका जर्मन ओर श्याम करो


माता किशोरी की तरह दुशमन को मोङ दो

कह्ता है पृथ्वीसिंह इस परदे को तोङ दो


रोङ दो खिचङी सी ऎसा सामान करो

अपने घरों में सूरजमल सर छोटूराम करो



Digital text (Wiki version) of the printed book prepared by - Vijay Singh विजय सिंह



Back to बेधङक का हवाई जहाज


Back to Prithvi Singh Bedharak