Bharat Saran

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Dr Bharat Saran

Dr Bharat Saran from Barmer provides coaching through an Institute by the name '50-Villagers' to the needy students to get admission in NEET and All India Institute of Medical Sciences. Email:bharatsaran10@gmail.com, Mob: 9413942612

जीवन परिचय

कृषक परिवार में जन्म । ग्रामीण जीवन की विकट परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए पढ़ाई के सोपान सधे हुए कदमों से पार किए। बुलंद हौंसले , लगन और आत्मविश्वास के बल पर जीवन-पथ पर आगे बढ़ने का क्रम जारी रखा। एक ऊर्जावान, कर्तव्यनिष्ठ ,सामाजिक सरोकारी, अनुशासन प्रिय, जोश से भरपूर शालीन शख्सियत।

मूल निवासी: गांव - छीतर का पार, तहसील-बायतु, जिला- बाड़मेर (राजस्थान) पिन 344035

जन्म-तिथि: 5 जून 1985

माता जी का नाम: श्रीमती धन्नी देवी

पिता जी का नाम: श्री जेताराम सारण

शैक्षणिक योग्यता

  • वर्ष 2015 में एम. बी. बी. एस. डिग्री अर्जित ; राजकीय मेडिकल कॉलेज, कोटा से
  • वर्ष 2003 में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा उतीर्ण; राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्टेशन रोड, बाड़मेर से 67 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ।
  • वर्ष 2001 में सेकेंडरी परीक्षा उतीर्ण ; राजकीय सेकेंडरी स्कूल, कवास (बाड़मेर) से 80 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ।
  • राजकीय सेवा: 2 जून 2016 से मेडिकल ऑफिसर, राजकीय हॉस्पिटल, बाड़मेर
  • रोल मॉडल आदर्श: महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, मुंशी प्रेमचंद, मोहम्मद रफ़ी, डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (पूर्व राष्ट्रपति), सचिन तेंदुलकर, श्रीमती मदन कौर (पूर्व मंत्री, राजस्थान सरकार), परिवार और समाज के बुजुर्ग

अभिरुचि

  • जनसेवा
  • जरूरतमंदों के लिए हरेक कुछ-न-कुछ जरूर करें
  • इस सोच को जीवन में आत्मसात कर परहितकारी कामों में अग्रणी भूमिका
  • हर दिन कुछ नया पढ़कर सोना
  • वक्त निकालकर सरकारी स्कूलों में विज्ञान-विषयों का निःशुल्क अध्यापन एवं मोटिवेशनल स्पीच देना
  • विविध विषयों पर लेखन का क्रम विद्यार्थी-जीवन से जारी
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी

फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान बाड़मेर

बाड़मेर जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत जरूरतमंद होनहार ग्रामीण छात्रों की शानदार सफलता चिकित्सा क्षेत्र की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं में सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 25 मई 2012 को '50 विलेजर्स सेवा संस्थान, बाड़मेर' की स्थापना करने वाली टीम में अग्रणी भूमिका रही।

टीम 50 विलेजर्स में शिक्षाविद, चिकित्सक, अधिकारी, समाजसेवी, व्यापारी, किसान, मज़दूर शामिल हैं। यह संस्थान जनसहयोग से मेडिकल क्षेत्र की प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग मय बोर्डिंग व्यवस्था सर्व समाज की ग्रामीण प्रतिभाओं को सुलभ करवाता है।

संदर्भ


Back to The Social Workers