Bhojpur Bihar

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Bhojpur district map, Bihar

Bhojpur (भोजपुर) is district of Bihar state in northern India. Arrah town (also known as Ara) is the administrative headquarters of this district. Bhojpur district came into existence in 1972. Earlier it was the part of Shahabad district.

Variants

History

In the year 1972, Shahabad district was bifurcated in two parts namely Bhojpur and Rohtas. Buxar was a subdivision of old Bhojpur district then. In 1992, Buxar became a separate district and presently the rest of Bhojpur district has now three sub-divisions – Ara Sadar, Jagdishpur and Piro.

भोजपुर (बिहार)

भोजपुर-2 = Bhojpur Bihar भोजपुर (बिहार) (p.682)

एक ग्राम है जहां अंग्रेजी शासन काल के प्रारंभिक काल में फौजी भर्ती होती थी. भोजपुरी बोली नाम इसी ग्राम के नाम पर प्रसिद्ध है.[1]

भोजपुर (बिहार) परिचय

भोजपुर ज़िला भारत के बिहार राज्य का एक ज़िला है। ज़िले का मुख्यालय आरा है। बिहार की राजधानी पटना से चालीस किलोमीटर की दूरी पर बसा भोजपुर जिला ऐतिहासिक महत्व रखता है। भोजपुर जिले के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। भोजपुर की सीमा तीन तरफ से नदियों से घिरी है। जिले के उतर में गंगा नदी, पूर्व में सोन इसकी प्राकृतिक सीमा निर्धारित करते हैं।[2] भोजपुर के उत्तर मे सारण और बलिया (उत्तर प्रदेश), दक्षिण मे रोहतास, पूर्व मे पटना एवं पश्चिम मे बक्सर, जहानाबाद एवं अरवल जिला से घिरा है ।

भोजपुर जिला पहले शाहाबाद के अन्तर्गत था जिसको सन् 1972 में बांटकर भोजपुर और रोहतास नामक दो जिले बनाए गए।[3] 1992 तक बक्सर भी भोजपुर जिले का एक अनुमण्डल था जिसे 1992 में एक अलग जिला बना दिया गया। वर्तमान समय में भोजपुर जिले में तीन अनुमण्डल हैं- आरा सदर, पीरो और जगदीशपुर। जिले में तेरह प्रखण्ड है।

मुख्यालय आरा भोजपुर का एक प्राचीन नगर है। यहां कई दर्शनीय मंदिर हैं। आरण्य देवी इस शहर की आराध्य देवी हैं।माँ आरण्य देवी के अलावा अन्य भी धार्मिक स्थल हैं, जिनमें महथिन माई (बिहिया), बखोरापुर काली मंदिर आदि चर्चित स्थल हैं।[4] जैन समाज के भी कई प्रसिद्ध मंदिर यहां है।[5] भोजपुर में ही जगदीशपुर है, जहां के बाबू कुंवर सिंह ने पहले स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति में अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया था।

External links

References