Bhaurasa

From Jatland Wiki
(Redirected from Bhonrasa)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Location of Bhonrasa (Sonkatch) in Dewas district

Bhaurasa (भौरसा) or Bhonrasa (भौंरसा) is an ancient village in Sonkatch tahsil in Dewas district in Madhya Pradesh.

Variants

  • Bhonrasa भोनरासा (भौंरासा), जिला देवास, म.प्र., (AS, p.682)

Location

Bhonrasa is situated midway between Dewas and Sonkatch. It is 57 km from Indore on Dewas-Bhopal Road.

History

List of Archaeology Places in Dewas

भौंरासा, जिला देवास, म.प्र.

भौंरासा (AS, p.682) जिला देवास, म.प्र., में स्थित एक गाँव है जो पूर्वमध्यकालीन इमारतों के खण्डहरों के लिए उल्लेखनीय है.

भंवरनाथ का मंदिर

भौंरासा में प्राचीन भंवरनाथ का मंदिर है। कहते हैं कि इस स्थान पर भंवरालाल महाराज ने समाधि है। यहां पर राजा मानसिंह ने भंवरनाथ की चांदी की प्रतिमा भी भेंट की थी। यह प्रतिमा आज भी मंदिर में स्थित है। इसके अलावा यहां मनकामनेश्वर भगवान की मूर्ति भी है। ऐसी भी मान्यता है कि उज्जैन के राजा नल और उनकी पत्नी दमयंति ने अपना अज्ञातवास इसी क्षेत्र में बिताया था। यह क्षेत्र कई संतों की तपस्थली भी रहा है। भंवरनाथ मंदिर के कारण ही उक्त गांव का नाम भंवरासा (भौंरासा) पड़ा। इस मंदिर से ‍जुड़ी अनेक चमत्कारिक घटनाएं है। यहां के गांव में एक घटना यह भी प्रसिद्ध है कि औरंगजेब ने इस मंदिर पर आक्रमण किया और कुल्हाड़ी से शिवलिंग पर वार किया, औरंगजेब ‍द्वारा शिवलिंग पर किया गया वार का निशान आज भी वहां मौजूद है। यह ग्राम भी बौद्धकालीन ग्राम माना जाता है, इसीलिए आज भी यहां जगह-जगह पुरातन अवशेष मौजूद है।[2]

Notable persons

References