Bika Pahadi
Bika Pahadi (बीका पहाड़ी) is located in Chittorgarh near the Chittorgarh fort, Rajasthan.
Variants
Bika Pahadi बीका पहाड़ी, राज., (AS, p.634)
Location
History
बीका पहाड़ी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...बीका पहाड़ी (AS, p.634) राजस्थान में चित्तौड़ के दुर्ग के बाहर की एक पहाड़ी है। यहाँ 1533 ई० में गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह तथा चित्तौड़ नरेश विक्रमजीत की सेनाओं में मुठभेड़ हुई थी। बहादुरशाह के तोपची लाबरी ख़ाँ ने पहाड़ी के नीचे सुरंग खोदकर उसमें बारूद भरकर पचास हाथ लंबी ज़मीन उड़ा दी, जिससे वहाँ स्थित राजपूत मोर्चे के सैनिकों का पूर्ण संहार हो गया। युद्ध में वीरांगना जवाहरबाई बड़ी बहादुरी से लड़ती हुई वीरगति को प्राप्त हो गई थी। चित्तौड़ के प्रसिद्ध साकों में यह युद्ध द्वितीय 'साका' माना जाता है, जिसमें तेरह हज़ार राजपूत रमणियों ने अपने सतीत्व की रक्षा हेतु चिता में जलकर अपने प्राणों को होम कर दिया था।