Buliya

From Jatland Wiki
(Redirected from Bulliya)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

West Champaran District Map

Buliya (बुलिय) was a Buddhist city probably in West Champaran District of Bihar.

Origin

Variants

History

बुलिय = बुल्लिय

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...बुलिय = बुल्लिय (AS, p.641) बौद्ध कालीन गणराज्य जिसकी स्थिति पूर्वी उत्तर प्रदेश या बिहार में थी। यहां के क्षेत्रों का वर्णन पाली साहित्य में अनेक स्थानों पर है। धम्मपद टीका (हार्वर्ड ओरिएंटल सीरीज, 28, पृ.247) में अल्लकप्प को ही बुलियों की राजधानी कहा है। अल्लकप्प बेटद्वीप या बेतिया (जिला चंपारण) के निकट था किंतु यह अभिज्ञान निश्चित रूप से ठीक नहीं कहा जा सकता।

अल्लकप्प

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...अल्लकप्प (AS, p.44) बौद्ध साहित्य के अनुसार उन आठ स्थानों में है जहाँ के नरेश भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेषों को लेने के लिए कुशीनगर आए थे। संभव है यह अलप्पा का ही रूपांतर हो। अल्लकप्प में बुलिय (वृज्जियों की एक शाखा) क्षत्रियों की राजधानी थी। यह राज्य वेठदीप या बेतिया (ज़िला चंपारन, बिहार) के सन्निकट ही रहा होगा क्योंकि धम्मपदटीका (हार्वर्ड ओरियंटल सिरीज़ 28 पृष्ठ 24) में अल्लकप्प के राजा और बेठदीपक नाम के 'बेठदीप' के राजाओं में परस्पर घनिष्ठ संबंध का उल्लेख है। अल्लकप्प की स्थिति लौरियानंदनगढ़ के पास स्थित विस्तृत खण्डहरों के स्थान पर मानी जाती है।

External links

References