Chaina Ram Rayal
Chaina Ram Rayal from village.....tahsil.....district Nagaur, Rajasthan was an MLA from Didwana Nagaur constituency.
जीवन परिचय
Chaina Ram Rayal (चेनाराम रायल): पूर्व विधायक डीडवाना विधानसभा जिला नागौर राजस्थान. तत्कालीन PA इंदिरागांधी ने पूछा आपके क्षेत्र के अधिकारी आपके नाम से इतना जल्दी काम कैसे करते हैं! तो इन्होंने कहा था मेरा यह 17आंगन का जूत काम करवाता है. किसानों की मदद के लिए 24 घंटे आप तैयार रहते थे. लंबे कद काठी, कड़क दार आवाज, बलखाती हुई मूछें, चुंदड़ी की पगड़ी पहने हुए सफेद धोती कुर्ता और लंबी जूतियां आप की शान हुआ करती थी. आप जब सरकारी किसी विभाग या थाने में जाते थे तो अधिकारी को यह ज्ञात हो जाता था कि प्रधान जी चेनाराम रायल आ रहे हैं और वह कुर्सी छोड़कर खड़े होकर इनकी खातिर चाकरी में लग जाते थे. स्वर्गीय चौधरी चेनाराम रायल गोत्र के जाट पूर्व विधायक डीडवाना विधानसभा जिला नागौर राजस्थान. आपको लोग क्षेत्र में प्रधान जी के नाम से संबोधित करते थे. विधायक बनने से पूर्व आप वर्षों तक अपने क्षेत्र के प्रधान रहे थे. जिन दिनों आप जीवित थे तब आप के अक्सर किस्से पत्र-पत्रिकाओं में छपा करते थे. ऐसा ही एक इंटरव्यू तत्कालीन माया मैगजीन में छपा था. संपादक चौधरी चंद्र प्रकाश डूडी हम जाट हैं फेसबुक पेज जिसका लिंक यह है. [1]