Champavati
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Champavati (चंपावती) was ancient capital of Kumaon. 2. Champavati (चंपावती) was name of present Chaul, a former city of Portuguese India, now in ruins. It is located 60 km south of Mumbai, in Raigad District of Maharashtra state in western India.
Origin
Variants
- Champavati (चंपावती) (AS, p.323)
History
चंपावती
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... 1. चंपावती (AS, p.323) = कुमायूं की प्राचीन राजधानी
2. चंपावती (AS, p.323) = मुंबई से 25 मील दक्षिण में वर्तमान चौल. यह परशुराम क्षेत्र के अंतर्गत है. संभवत है स्कंद पुराण (ब्रह्मोत्तर खंड-16) की चंपावती यही है.
जाट इतिहास
दलीप सिंह अहलावत [2] ने पुष्टि की है कि नागवंशी जाटों का राज्य कान्तिपुर, मथुरा, पद्मावती, कौशाम्बी, अहिक्षतपुर, नागपुर, चम्पावती (भागलपुर), बुन्देलखण्ड तथा मध्यप्रान्त पश्चिमी मालवा, नागौर (जोधपुर) पर रहा. इनके अतिरिक्त शेरगढ़ कोटा राज्य की प्राचीन भूमि पर, मध्यप्रदेश में चुटिया, नागपुर, खैरागढ़, चक्रकोट एवं कवर्धा में भी इस वंश का राज्य था.