Chandra

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Chandra (चन्द्र) may be 1. a Jaina tirtha Chandur near Radhanpur in Patan Gujarat, 2. Chandra Parvata or Amarkantak.

Origin

Variants

History

चन्द्र

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...1. चन्द्र (AS, p.315) = वर्तमान चंदूर; राधनपुर (गुजरात) के निकट प्राचीन जैन तीर्थ. इसका उल्लेख तीर्थ-माला-चैत्य-वंदन में इस प्रकार है-- 'श्री तेजपल्लविहार निंबतटके चंद्रे च दबर्भावते'.

2. चन्द्र (AS, p.316) = चंद्रपर्वत. हर्षचरित के प्रथमोच्छवास में महाकवि बाणभट्ट ने शोण नदी का उद्गम चंद्र पर्वत से माना है. भौगोलिक तथ्य यह है कि नर्मदा और शोण (या सोन) दोनों ही नदियां विंध्याचल के अमरकंटक पर्वत से निकली हैं. इसी को चंद्र या सोम पर्वत कहते थे क्योंकि नर्मदा का एक नाम सोमोद्भवा भी है.

3. चन्द्र (AS, p.316) = चंद्रपर्वत विष्णु पुराण के अनुसार प्लक्षद्वीप का एक मर्यादा पर्वत, 'गोमेदश्चैव, चंद्रश्चनारदो, दुंदुभिस्तथा, सोमक:, सुमनाश्चैव और वैभ्राजश्चैव सप्तम:'। विष्णु पुराण 2,4,7

External links

References