Ramnarayan Jyani
Chaudhari Ramnarayan Jyani (चौधरी रामनारायण ज्याणी) (1924-2009) was motivator of 'Chaudhary Bahadur Singh Bhobia Trust, Sangaria and another Trusts in memory of Swami Keshwanand.
Birth
He was born in 1924 at village Katehada (कटेहड़ा) in Ferozepur district in Punjab.
Social services
He was instrumental in institutionalizing the memory of Swamiji in the interest of Jat Society. [1] He organized Jat Sneh Sammelans at Delhi, Bikaner, Jaipur , Sangaria and other places; and brought Jat Intelligentsia, Officers, Donors and Journalists at one platform. He was the founder of Swami Keshwanand Smarak Nidhi Abohar, Swami Keshwanand Charitable Trust, Ch. Bahadur Singh Samaj Jagriti Parmarth Trust, Ch Devi Lal Itihas-Shaudh Sansthan, Sanghria.
He as the President of Chaudhary Bahadur Singh Bhobia Trust, Sangaria got published 4-Calenders with Photographs and brief Biographies of Eminent Jats as under:
1. SOCIAL WORKERS
2, DESH BHAGATS
3.RELIGIOUS SAINTS
4.WARRIORS
There were total of 62 Photographs. These images have been uploaded on Jatland Wiki for free use of the community.
स्वामी केशवानन्द जी के नाम पर ट्रस्ट की स्थापना
संत स्वामी केशवानन्द जी की स्म्रति बनाए रखने और उनकी ग्रामोत्थान योजनाओं को सतत चालू रखकर समयानुकूल आगे बढ़ाते रहने के उद्देश्य से ग्रामोत्थान विधापीठ परिवार के प्रमुख लोगों, विशेषकर सर्वश्री
- प्रो. ब्रजनारयण कौशिक,
- साहिबराम भादू,
- खेमचंद चौधरी,
- प्रो. महावीर प्रसाद गुप्ता और
- श्री शेरसिंह तूर,
जिन सबको स्वामी जी का सान्निध्य और मार्ग – दर्शन चिरकाल तक प्राप्त हुआ था, ने कुछ योजनाओं पर स्वामी जी के अंतिम–संस्कारोपरान्त ही प्रयत्न आरंभ कर दिया था । ग्रामोत्थान विधापीठ परिवार के छोटे-बड़े सभी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने, यथा-श्रद्धा आर्थिक योगदान दिया, जिससे स्वामी जी की संगमरमर-मूर्ति का निर्माण, उसका स्वामी जी के अंतिम संस्कार स्थल पर प्रतिष्ठापन एवं स्वामी जी की जीवनी, सेवा, श्रम और शिक्षा का एक अध्ययन-स्वामी केशवानन्द का प्रकाशन आदि कार्य सम्पन्न कराए गए एवं प्रतिवर्ष स्वामी जी की निर्वाण-तिथि 13 सितम्बर पर उनके श्रद्धा – दिवसोत्सव का आयोजन स्वामी जी की मूर्ति के पास किया जाने लगा। उस वार्षिक आयोजन में विध्यापीठ के सभी कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ स्वामी जी लो श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र होते थे। गिने-चुने संस्था के पूर्व छात्र और स्वामी जी के श्रद्धालु सज्जन भी आया करते थे। ग्राम कटैहड़ा (पंजाब) के चौ. रामनरायण ज्याणी, चौधरी राजाराम ज्याणी और श्री ब्रजनारयण कौशिक का पहुँचना सर्वथा निश्चित था।
स्वामी जी के पुण्य-तिथि 13 सितम्बर 1983 को श्रद्धा-दिवसोत्सव में श्री ब्रजनारयण कौशिक ने विचार रखा कि सन् 1983 स्वामी जी का जन्म-शती वर्ष होने के कारण उनकी स्म्रति मे ग्रामोत्थान विध्यापीठ में भी कोई प्रवृत्ति चालू की जावे जो स्वामी जी की ग्रामोत्थान योजनाओं को अनवरत चालू रखे। इस पर विस्तृत विचार के लिए सर्वश्री
- रामनारायण ज्याणी,
- राजाराम ज्याणी,
- प्रो. ब्रजनारयण कौशिक,
- साहिबराम भादू,
- खेमचन्द चौधरी एवं
- शेर सिंह तूर
की समिति गठित की गयी और एक माह में प्रस्तुत करने को कहा गया। इस समिति ने स्वामी जी की कुटिया (निवास-स्थान) में 11 अक्टूबर 1983 को चौ. रामनरायण ज्याणी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जिसमें संस्था में कार्यरत संस्था के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया।
समिति के सुझावानुसार और चौधरी रामनरायण ज्याणी के आग्रह पर “स्वामी केशवानन्द स्मारक ट्रस्ट” की स्थापना का सर्व-सम्मत प्रस्ताव पारित किया गया। चौ. रामनरायण ज्याणी ने प्रस्तावनुसार कार्य को आगे बड़ाने की ज़िम्मेदारी संभाली और उनके मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में समिति सदस्य ग्रामोत्थान विध्यापीठ संगरिया के पूर्व छात्रों – [
- चौ. बलराम जाखाड़ लोक सभाध्यक्ष,
- डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानिया आई.पी.एस. पुलिस महानिदेशक राजस्थान,
- चौ. धर्मवीर आइ.ए.एस. क्लैक्टर उदयपुर,
- चौ. जगदीश कुमार नेहरा, शिक्षा मंत्री हरियाणा
आदि उच्च-पदस्थ लोगों एवं श्री गंगानगर-हनुमानगढ़, फाजिल्का-अबोहर और सिरसा-फतेहाबाद के स्वामी जी के श्रद्धालु प्रमुख लोगों से ट्रस्ट के आजीवन ट्रस्टी बनने के स्वीकृति प्राप्त करने हेतु मिले। ट्रस्ट के प्रथम 21 आजीवन ट्रस्टी चुनने मे पूर्ण-निर्देशन चौ. रामनारायण ज्याणी का रहा। उनही की राय से डॉ. बलराम जाखड़ को आजीवन मुख्य संरक्षक एवं डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया को ट्रस्ट का अध्यक्ष मनोनीत कर उनकी सहमति प्राप्त की गयी। ग्रामोत्थान विद्ध्यापीठ के महामंत्री श्री यशवंत सिंह से भी संपर्क साधकर उनका सहयोग प्राप्त किया गया। संस्था के विभागाध्यक्षों ने भी सभी कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं का सहयोग ट्रस्ट के लिए उपलब्ध कराया। जुलाई-अगस्त 1984 में ट्रस्ट की प्रथम स्मारिका प्रकाशित कराई गयी, जिसकी विषय-वस्तु स्वामी जी, ग्रामोत्थान विद्ध्यापीठ का संक्षिप्त इतिहास, ट्रस्ट-विधान की प्रारम्भिक रूप-रेखा और ट्रस्ट कोष में प्रथम वर्ष में प्राप्त दान का विवरण आदि थे।
Death
He breathed his last on 4 March 2009 at the ripe age of 85. [2]
External links
References
Back to The Social Workers