Chaudhary Charan Singh Kanya Chhatrawas Bikaner

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास तिलक नगर, बीकानेर
चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास प्रवेश द्वार
चौधरी चरण सिंह

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास तिलक नगर, बीकानेर

बालिका शिक्षा में पिछड़े हुए बीकानेर जिले में आज सबसे शानदार बालिका छात्रावास तिलक नगर बीकानेर में NH-11 के निकट स्थित है। जो वर्तमान समय में बालिका शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए सबसे बड़ा छात्रावास है।

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास: प्रेरणा के स्रोत

भारत के पांचवें प्रधानमन्त्री चौधरी चरणसिंह की स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देने की नीतियों से प्रेरित होकर इस छात्रावास को मूर्त रूप चौधरी कुंभाराम जी आर्य ने दिया। बीकानेर में लड़कों के आवास के लिए जाट छात्रावास उपलब्ध था लेकिन कन्या छात्रावास का पूर्णतया अभाव था। इस कार्य के लिए श्री भीमसेन जी आर्यश्री ज्ञान सिंह जी चौधरी का विशेष योगदान रहा है।

बीकानेर में लड़कियों के लिए आवासीय छात्रावास के लिए मौजीज व्यक्तियों की मनसा के अनुरूप यह कार्य 1993 से ही शुरू हो गया था । इसके लिए भूमि प्राप्त करने के लिए कामरेड हनुमान चौधरी की टीम तथा कुछ भामाशाहों, भूमि दान करने वाले लोगों से सम्पर्क किया। नौजवानों , बुद्धिजीवी , भामाशाहों की टीम के सहयोग से इस छात्रावास की प्रारंभ में चार दिवारी की नींव रखी गई थी। तत्कालीन समय के नौजवान जो जाट छात्रावास बीकानेर सागर रोड़, डूंगर कालेज में अध्ययनरत थे तथा आसपास के क्षेत्रों के जाट समाज के अग्रणी व्यक्तियों व भामाशाहों का विशेष योगदान रहा।

कन्या छात्रावास की नींव की ईंट बनने वाली टीम

आज के समय में कंगूरे बनने वालों की तो होड़ लगी रहती है लेकिन नींव की ईंट बनने के लिए बहुत संघर्ष, जज्बा व दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए तभी निश्चित रूप से सफलता के मुकाम पर पहुंचा जाता है। ऐसी ही कहानी इस छात्रावास की शुरुआत में नींव की ईंट बनने वाली टीम का नेतृत्व कामरेड हनुमान चौधरीहीरसिंह चौधरी पावड़िया ठेकेदार निवासी अम्बापा (नागौर) ने किया। हीरसिंह चौधरी पावड़िया ने छात्रावास के लिए भूमि खरीदने बाबत 1.20 लाख रु. लोगों से आर्थिक सहयोग लेकर जुटाए जिसमें उन्होंने स्वयम भी योगदान किया। कामरेड हनुमान चौधरी ने छात्रावास की भूमि प्राप्त करने के लिए संघर्ष हेतु एक टीम तैयार की जो इस प्रकार है:

  • 1-श्री जगन सिंह पूनिया पटेल नगर बीकानेर
  • 2-श्री प्रभु राम बाना श्री डूंगरगढ़ शिक्षक नेता
  • 3-श्री सोहनलाल गोदारा बेणीसर शिक्षक नेता
  • 4-श्री आदूराम जाखड़ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री डूंगरगढ़
  • 5-श्री ईमीचंद पूनिया एडवोकेट श्रीदेईदासपुरा सामाजिक कार्य कर्ता
  • 6-श्री बनवारी लाल थोरी राजियासर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
  • 7-श्री मोहनलाल‌ पूनिया देईदास पुरा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम बीकानेर
  • 8-श्री रेवंतराम गोदारा व्याख्याता (शिक्षक नेता)
  • 9-श्री नंदराम भादू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लूणकरणसर
  • 10-श्री जगदीश भांबू वकील श्री डूंगरगढ़
  • 11-श्री नारायण राम बिशू एडवोकेट रतनगढ़
  • 12-श्री रामनिवास‌ माचरा एडवोकेट नोखा
  • 13-श्री लेख राम मोटसरा अध्यापक
  • 14-श्री हीरालाल बाना सेवा निवृत्त परिचालक
  • 15-श्री हजारी राम ज्याणी D.L.R.
  • 16-श्री प्रभु राम चोटिया सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी
  • 17-श्री महेंद्र पोटलिया शिक्षा विभाग
  • 18-श्री रमेश माचरा C.O.
  • 19-श्री बलवीर सिंह पूनिया
  • 20-श्री मोहन प्रकाश जरोडा
  • 21- श्री रघुवीर सिंह हलवान

श्री मदन सिंह बुरडक सेवा निवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर ने भूमि विवाद निराकरण में सराहनीय योगदान किया।

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास तिलक नगर, बीकानेर का निर्माण उस समय की चौधरी चरण सिंह शिक्षण संस्थान (रजि .61/1996-97) के अंतर्गत किया गया है।

कन्या छात्रावास: प्रारम्भिक कार्यकारिणी

इस संस्था की प्रारम्भिक कार्यकारिणी इस प्रकार है-

  • 1-श्री ज्ञान सिंह चौधरी सरंक्षक
  • 2-श्री गणेशाराम भादू अध्यक्ष
  • 3-चौधरी टिकूराम कस्वां उपाध्यक्ष
  • 4-चौधरी रामकरण कड़वासरा कोषाध्यक्ष
  • 5-चौधरी नथमल झींझा मंत्री
  • 6- कामरेड हनुमान चौधरी संस्थापक
  • 7-कार्यकारिणी के सदस्य
  • श्रीमती परमेश्वरी चौधरी
  • श्री रामेश्वर लाल डूडी
  • श्री सूरजमल चौधरी
  • श्री नरेंद्र कुमार नैण
  • श्री महेंद्र सिंह पोटलिया

कन्या छात्रावास: प्रथम चरण के भामाशाह

प्रथम चरण के मुख्य भामाशाह इस प्रकार हैं:

  • 1-स्वर्गीय रामनारायण तर्ड ठेकेदार साधासर समाजसेवी
  • 2-स्वर्गीय श्री दानाराम गोदारा प्रधान लूणकरणसर
  • 3-श्री सूरजा राम प्रधान श्री डूंगरगढ़
  • 4-श्री ईमरता राम गोदारा ग्राम सेवक
  • 5-श्री हीरसिंह चौधरी पावड़िया ठेकेदार निवासी अम्बापा (नागौर) हाल पटेल नगर बीकानेर
  • 6-श्री हरिराम चौधरी जीवन बीमा निगम अधिकारी
  • 7-श्री नरेंद्र कुमार जी नैण
  • 8-श्री मांगीलाल बाना बैंक मैनेजर
  • 9-श्री मदन सिंह बुरडक सेवा निवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर
  • 10-श्री गणेशाराम भादू ठेकेदार

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास - शिलान्यास एवं लोकार्पण

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास - शिलान्यास
चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास -लोकार्पण

श्री ज्ञान सिंह चौधरी तत्कालीन मंत्री कृषि सिंचाई राज्य मंत्री राजस्थान सरकार

स्वर्गीय श्री भीमसेन चौधरी विधायक लूणकरणसर

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास तिलक नगर बीकानेर का शिलान्यास माननीय श्री ज्ञान सिंह चौधरी कृषि राज्य मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा 17 मार्च 1996 रविवार को हुआ । इस कार्यक्रम में संरक्षक श्री रामेश्वर लाल डूडी प्रधान पंचायत समिति नोखा व अध्यक्ष गणेशाराम भादू रहे।

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास का निर्माण सतत रूप में लगभग 7 वर्षों तक चालू रहा जिसमें विभिन्न दानदाताओं व भामाशाहों का विशेष योगदान‌ रहा।

लोकार्पण -

माननीय श्री रामेश्वर लाल डूडी सांसद बीकानेर के कर-कमलों द्वारा 9 अगस्त 2003 को संपन्न हुआ । इसकी अध्यक्षता श्री ज्ञान सिंह चौधरी पूर्व कृषि राज्य मंत्री राजस्थान सरकार रहे।

कन्या छात्रावास का भौतिक स्वरूप

चौधरी चरण सिंह कन्या के पास लगभग तीन बीघा भूमि है। छात्रावास का निर्माण क्षेत्र लगभग 4517.12वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है जिसमें कुल 70 कमरे हैं जिनके आगे कॉरिडोर है। कंप्यूटर कक्ष,लाइब्रेरी,एक बड़ा रसोई घर, डाइनिंग हॉल ,8 टॉयलेट ब्लॉक, खेल मैदान,वार्डन रूम ,तथा गार्ड रूम हैं।

इसके परिसर के अंदर मुख्य दरवाजे के दांई ओर एक बड़ा हॉल 35 x 40 फिट का है जो अभी निर्माणाधीन है जो मीटिंग हॉल वह अभिभावकों के ठहरने के लिए बनाया जा रहा है इसके भामाशाह श्री मोहनलाल टिकूराम कस्वां द्वारा किया जा रहा है।

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास तिलक नगर बीकानेर का भव्य प्रवेश द्वार बाना परिवार द्वारा बनाया गया है

छात्रावास में प्रत्येक कमरे में दो बेड , बिस्तर,दो कुर्सी मेज , भोजन खाने के बर्तनों की व्यवस्था छात्रावास समिति द्वारा की गई है ।

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास के निर्माण व लोकार्पण के पश्चात कार्यकारिणी ने इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं के लिए इस पूरे भवन व परिसर को किराए पर दे दिया । लगभग 18 वर्षों तक इस भवन का उपयोग विभिन्न इंजीनियरिंग छात्राओं के द्वारा किया गया। तात्कालिक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य /डीन श्री महावीर प्रसाद जी पूनिया (M.P.Punia) के नेतृत्व में बालिका शिक्षा के उन्नयन के लिए आवासीय‌ व अध्ययन की व्यवस्था की गई। आप संस्थान के प्रमुख मार्गदर्शक व स्तम्भ रहे‌‌ हैं।

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास जो वर्तमान में चौधरी चरण सिंह शिक्षण सेवा संस्थान (Coop/20222/Bikaner /2014437)के रूप में जानी जाती है यह संस्था भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए विभिन्न स्कूल, कॉलेज व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेती हैं। उनके लिए बहुत सुंदर आवासीय व अध्ययन की शानदार व्यवस्था है। इस हेतु ऐसे पूर्ण रूपेण सुसज्जित छात्रावास को ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों हेतु विधिवत दिनांक 15 अगस्त 2024 को आदरणीय श्री सुमित जी गोदारा माननीय कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा किया गया । वर्तमान में इस छात्रावास की व्यवस्था बहुत ही शानदार है, अच्छा अध्ययन का वातावरण है, अनुशासन है। इसके लिए वर्तमान टीम व कार्यकारिणी का कार्य दूरगामी सोच सराहनीय है।

वर्तमान में चौधरी चरण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष माननीय‌ श्री रामेश्वर लाल जी डूडी, सचिव श्री भरत जी ठोलिया व श्री मनफूल जी भादू कोषाध्यक्ष हैं। छात्रावास अधीक्षक श्रीमती मंजू जी कार्यरत हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री जयंत चौधरी का चौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास बीकानेर का कार्यक्रम: 5 अक्टूबर 2024

बीकानेर, 5 अक्टूबर 2024: केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री श्री जयंत चौधरी ने शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को तिलक नगर स्थित चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश के विकास में ग्रामीणों की भागीदारी हो तथा गांव का हर व्यक्ति मुख्य धारा से जुड़े, यही चौधरी चरण सिंह का सपना था। उन्होंने कहा कि शिक्षा के समान अवसर देकर ही हम समग्र विकास के सपने को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के भामाशाहों के सहयोग से यह कन्या छात्रावास संचालित किया जा रहा है, यह सराहनीय प्रयास है। इसके माध्यम से गांव के बच्चों, विशेष तौर पर बालिकाओं को शिक्षा के अवसर मिल पा रहे हैं। इस तरह के प्रयास अन्य लोगों को भी समाज को सेवा की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में आवश्यकता अनुसार और भी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री राजस्थान श्री मदन दिलावर ने संचालित छात्रावास के लिए चौधरी चरण सिंह शिक्षण एवं सेवा समिति के कार्यों की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं। इसमें भामाशाहों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बीकानेर को दानवीरों की भूमि बताया और कहा कि इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सभी संकल्पबद्ध होकर कार्य करें।

इस अवसर पर विधायक सुभाष गर्ग‌ सहित चौधरी चरण सिंह शिक्षण एवं सेवा समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक व बालिकाएं उपस्थित रहीं।

स्रोत: https://www.bikaneritadka.in/news/central-minister-visit-choudhary-charan-singh-chhatrawas

चित्र गैलरी

सन्दर्भ


Back to Jat Organizations/Jat Monuments