Chaudhary Kanwar Pal Singh Tomar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
चौधरी कंवरपाल सिंह

चौधरी कंवरपाल सिंह तोमर का जन्म 15 दिसम्बर को श्रीमान छज्जू जाट और होशियारी देवी के घर पर हुआ । इनका हाल में निवास स्थान बांदीकुई जागीर ग्रामीण में है इनका विवाह पुछरी विलेज डीग में श्री जयसिंह सिनसिनवार की बेटी श्रीमति बृजलता देवी के साथ हुआ है

चौधरी साहब सदा से जाट समाज के प्रति जागरूक रहे है चौधरी साहब नरुखंड की जाट 84 में भी पटेल के रूप मे भी शक्रिये है इन्होने समाज के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है .

राजनीतिक सफ़र

  • 1 पूर्व उपाध्यक्ष राजस्थान कृषि संघ दौसा
  • 2.बांदीकुई जाट महासभा के अध्यक्ष
  • 3.2006 में अध्यक्ष जाट महासभा दौसा और बस्सी
  • 4 2010 में फिर निर्वाचित हुए अध्यक्ष जाट महासभा दौसा और बस्सी
  • 5 जाट पंचायत में सम्माननीय स्थिति नरुखंड क्षेत्र पंचायत में

जाट समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम

14 सितम्बर 2008 का इतिहासिक कार्यक्रम- चौधरी कंवरपाल सिंह की अध्यक्षता में जाट प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन किशन पटेल की ढाणी गाँव जटवाडा बस्सी जयपुर ग्रामीण में 14 सितम्बर 2008 के दिन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम मील अध्यक्ष अखिल जाट महासभा राजस्थान के दुवारा की गई मील साहब कट्टर जाट हितेषी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तत्कालीन उद्योग मंत्री दिगम्बर सिंह दुवारा की गई। मुख्य वक्ता रामपाल जाट तत्कालीन बीजेपी महामंत्री, विशिष्ट अतिथि हेमाराम चौधरी तत्कालीन नेता विपक्ष ,रिछपाल मिर्धा विधायक ,रामविलास चौधरी टोंक जिला प्रमुख टोंक थे ब्लाक अध्यक्ष झुतालाल जी जगदीश गोरा पालावाला थे

References

  • Dainik Bhaskar Dausa news, 15 septemeber 2008.
  • List of District Jat Maha Sabha issue in 2010

Back to The Leaders