Tejveer Singh Sirohi
Chaudhary Tejveer Singh (born: 2 Dec 1959) is a politician. He was elected Member of Parliament from Mathura (Uttar Pradesh) in 11th Lok Sabha (1996), 12th Lok Sabha (1998) and 13th Lok Sabha in 1999 as a Bharatiya Janata Party (BJP) candidate.[1] He was Chairman of Co-operative Bank Uttar Pradesh. In February 2024 he became Rajya Sabha MP from Uttar Pradesh by BJP. He is from Shahpur Jatan, Mathura district, Uttar Pradesh)
Biodata
Father's Name: Shri Deshraj Singh
Mother's Name: Late Smt. Shanti Devi
Date of Birth: 02 Dec 1959
Place of Birth: Shahpur, Distt. Mathura (Uttar Pradesh)
Marital Status: Married
Date of Marriage: 11 Jul 1981
Spouse's Name: Smt. Gyan Kumari alias Rajrani
No. of Sons: 3
No.of Daughters: 1
Profession: Agriculturist, Businessperson
Permanent Address: 13, Bank Colony, Mahauli Road, Mathura, Uttar Pradesh
Present Address, 2, Firoze Shah Road, New Delhi, (011) 24060054
Career
- General Secretary Student Union - KR Degree College Mahtura
- 1987 - 2000 Chairman Mathura Zila Corporation Bank
- 1996 - 1998 Member Of Parliament Lok Sabha - Mathura
- 1998 - 1999 Member Of Parliament Lok Sabha - Mathura
- 1999 - 2004 Member Of Parliament Lok Sabha - Mathura
- 2010 - 2011 Mathura District President
- 2016 - 2017 Mathura District President
- 2018 - 2023 Chairman Uttar Pradesh Corporative Bank Limited
- 2024 - Member Of Parliament Rajya Sabha Uttar Pradesh
Positions Held
1996: Elected to 11th Lok Sabha
1998: Re-elected to 12th Lok Sabha (2nd term)
1998-99: Member, Committee on Petroleum and Chemicals, Member, Committee on Members of Parliament Local Area Development Scheme, Member, Consultative Committee, Ministry of Agriculture
1999: Re-elected to 13th Lok Sabha (3rd term)
1999-2000: Member, Committee on Agriculture
Social activities
Sports and Clubs: Cricket and volleyball
Other Information: Chairman, Mathura Zila Sahkari Bank Ltd., Mathura (for 13 years); General Secretary, Students Union, Kishori Raman Mahavidyalaya, Mathura; helped the farmers, the downtrodden and the weaker sections through co-operatives.
राज्यसभा के लिए नामित
उत्तर प्रदेश के मथुरा में तीन बार के लोकसभा सांसद रहे चौधरी तेजवीर सिंह को भाजपा ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। रविवार को यह सूचना जारी होने के बाद जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। छात्र राजनीति से अपने सफर की शुरुआत करने वाले तेजवीर सिंह केआर डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में महासचिव चुने गए थे। इसके बाद 1987 में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन बने।
उस समय उनकी उम्र महज 26 साल थी। 1996, 1998 और 1999 में लगातार भाजपा से लोकसभा सांसद रहे हैं। 2018 को यूपी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन पद पर भी चुने गए थे। इसके अलावा पेट्रोलियम और रसायन समिति, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना समिति, और सलाहकार समिति कृषि मंत्रालय में सदस्य भी अलग-अलग समय पर रहे हैं।
यूपी कोऑपरेटिव में सपा की बादशाहत तोड़ी: तेजवीर सिंह 2018 को यूपी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन पद पर चुने गए थे। तेजवीर सिंह के जरिये यूपी को-ऑपरेटिव से भाजपा ने मुलायम सिंह परिवार का एकाधिकार समाप्त किया था। तेजवीर सिंह का निवार्चन छह वर्ष के लिए हुआ था। अगस्त 2023 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ। इससे पहले वह 2016 में भाजपा के जिलाध्यक्ष, 2010-11 में जिलाध्यक्ष, इससे पहले 13 वर्षों तक मथुरा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष रहे हैं।
राज्यसभा भेजने के पीछे यह तो नहीं गणित: चौधरी तेजवीर सिंह को राज्यसभा में नामित करने के पीछे राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि वे अटल बिहारी वाजपेयी के समय में तीन बार मथुरा के सांसद रहे हैं। इस नाते तेजवीर का मथुरा लोकसभा सीट पर बड़ा दावा बनता है। भारतीय जनता पार्टी से अगर हेमा मालिनी यदि तीसरी बार टिकट मांगती हैं तो उन्हें मना नहीं किया जा सकता। इधर, तेजवीर सिंह का नाम भी लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में था। ऐसे में माना जा रहा है कि अब तेजवीर सिंह लोकसभा की दावेदारी नहीं ठोकेंगे। इधर, जाट मतदाताओं को भी तेजवीर सिंह के जरिये भाजपा साध लेगी।
परिवार और पार्टी में खुशी की लहर: चौधरी तेजवीर सिंह का नाम राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में आते ही भाजपा महानगर और जिला इकाई में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों का उनके आनंद धाम, हाईवे स्थित घर पर बधाई देने को जमावड़ा हो गया। परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि चौ. तेजवीर सिंह ने संघर्ष के समय में संगठन विस्तार में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। आज मथुरा का हर भाजपा कार्यकर्ता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
पार्टी के एलान पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, सांसद हेमा मालिनी, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, मथुरा विधायक श्रीकांत शर्मा, मांट विधायक राजेश चौधरी, गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह, बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, सुनील चतुर्वेदी, राजवीर सिंह, महानगर उपाध्यक्ष श्याम सिंघल, चंद्रपाल कुंतल, मुकेश खंडेलवाल, पूर्व पार्षद हेमंत अग्रवाल, राजेश सिंह पिंटू, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी, सचिन चतुर्वेदी, महानगर मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
भाजपा द्वारा जताए भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश की जाएगी। राज्यसभा की निधि से ब्रज का विकास कराया जाएगा। -चौ. तेजवीर सिंह
एक नजर में जाने चौ. तेजवीर सिंह प्रोफाइल-
- पिता का नाम: स्वः देशराज सिंह
- माता का नाम: स्वः शांति देवी
- जन्मतिथि: 02 दिसंबर 1959
- जन्म स्थान: शाहपुर, मथुरा
- पत्नीः ज्ञान कुमारी उर्फ राजरानी
- बेटेः अमित, डा. राघवेंद्र, डा. कुणाल
- बेटीः मिनाक्षी
- व्यवसाय: कृषक, व्यवसायी, गैस एजेंसी संचालक
- वर्तमान पताः आनंद धाम, हाईवे
- चुनाव हारेः 2004 में भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरे, कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह से हारे
Source - अमर उजाला,मथुरा,भूपेन्द्र सिंह,11.02.2024
External links
References
Back to The Leaders