Chhapri Kalan

From Jatland Wiki

Chhapri Kalan (छापरी कलां) is a medium-size village in Didwana tahsil in Nagaur district in Rajasthan.

Jat Gotras

Population

According to Census-2011 information:

With total 271 families residing, Chhapri Kalan village has the population of 1490 (of which 764 are males while 726 are females).[1]

History

Notable person

  • Shaheed Chhotu Ram - मुख्यंमंत्री आज नागौर जिले के डीडवाना तहसील के गांव बडी छापरी में शहीद छोटूराम की मूर्ति का अनावरण करने के पश्चात यहां आयोजित समारोह में ग्रामीणजनों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहाकि शहीद छोटूराम की मूर्ति स्थापित होने से आने वाली पीढी को देश के प्रति प्रेम की भावना का सन्देश मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि नोजवान देश की सेवा करते हुए शहीद होते हैं और उनकी गांवों में मूर्तिया भी लगाई जा रही हैं। लेकिन मुझे इस बात की दुख है कि मूर्ति लगाने के लिए शहीद के परिवार पर आर्थिक बोझ पडता है। उन्होंने कहा कि शहीद की मूर्ति लगाने के लिए सरकार और समाज का आगे आना होगा। उन्होंने शहीद के परिवार को इस एक लाख रूपये मुख्यमंत्री कोष से दिये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहीद की माता श्रीमती सिणगारी देवी तथा शहीद की पत्नी श्रीमती सन्तोष कंवर का शाल औढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 सी. पी. जोशी ने कहाकि देश के लिए बलिदान देने वाले महान सपूतों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। डीडवाना विधायक श्री रूपाराम डूडी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मुख्यमंत्री ने ग्राम बडी छापरी पहुंच कर शहीद की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। [2]

External links

References


Back to Jat Villages