Chintpurni

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Una district map

Chintpurni (चिंतपूर्णी) is a small town in the Una district of Himachal Pradesh.

Location

It is located about 40 km north of Una, not far from the border with the Indian state of Punjab. The elevation is about 977 meters (about 3,200 feet).

Ma Chintpurni Temple

It is home to the Ma Chintpurni Temple which is a major pilgrimage site as one of the Shakti Peethas in India. The Hindu genealogy registers at Chintpurni, Himachal Pradesh are kept here. North of Chintpurni are the western Himalayas. Chintpurni lies within the much lower Shiwalik (or Shivalik) range.

The temple houses the Chintpurni shakti peeth (Chhinnamastika shakti peeth).[1]

The legend behind the Shakti Peetha is part of the Shaktism tradition which tells the story of the self-immolation of the goddess Sati. Vishnu had to cut her body into 51 body parts, which fell on Earth and became sacred sites.

The legend of Chhinnamasta Devi is apparently also part of the Shaktism tradition in Chintpurni. Here, Chhinnamasta is interpreted as the severed-headed one as well as the foreheaded-one.

History

Pandit Mai Das, a Brahmin from Patiala Riyasat, is generally believed to have established this shrine of Mata Chintpurni Devi in Chhaproh village about 12 generations ago. Over time this place became known as Chintpurni after the eponymous deity. His descendants still live in Chintpurni and perform prayers and puja at the Chintpurni temple. These descendants are the official priests at the Temple.

Hindu genealogy records

Hindu genealogy registers at Chintpurni are the genealogy registers of pilgrims maintained here by panditas.[2][3]

Hindu pilgrimage and marriage records were also used to be kept at this holy place. The Genealogical Society (GSU) of Utah, USA has microfilmed Hindu pilgrimage records for Haridwar and several other Hindu pilgrimage centres. Priests (pandits) located at each site would record the name, date, home-town and purpose of visit for each pilgrim. These records were grouped according to family and ancestral home. The holdings by GSU include Haridwar, Kurukshetra, Pehowa, Chintpurni, Jawalapur and Jawalamukhi.[4]

चिंतपूर्णी धाम

चिंतपूर्णी धाम हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के उत्तरी सीमा पर स्थित है। यह स्थान हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यह 51 शक्ति पीठों में से एक है। हिमाचल की ज्वाला देवी, विंध्याचल की विंध्यवासिनी और सहारनपुर की शाकम्भरी देवी की भांति यह भी एक सिद्ध स्थान है। मान्यता है कि यहां पर माता सती के चरण गिर थे। इस स्थान पर प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिल जाता है। यात्रा मार्ग में काफी सारे मनमोहक दृश्य यात्रियो का मन मोह लेते हैं और उनपर एक अमिट छाप छोड़ देते हैं। यहां पर आकर माता के भक्तों को आध्यात्मिक आंनद की प्राप्ति होती है।

यह सभी मंदिर शिव और शक्ति से जुड़े हुऐ है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इन सभी स्थलों पर देवी के अंग गिर थे। शिव के ससुर राजा दक्ष ने यज्ञ का आयोजन किया जिसमे उन्होंने शिव और सती को आमंत्रित नहीं किया क्योंकि वह शिव को अपने बराबर का नहीं समझते थे। यह बात सती को काफी बुरी लगी। वह बिना बुलाए यज्ञ में पहुंच गयीं। जहां शिव का काफी अपमान किया गया। इसे सती सहन न कर सकी और वह हवन कुण्ड में कुद गयी। जब भगवान शंकर को यह बात पता चली तो वह आये और सती के शरीर को हवन कुण्ड से निकाल कर तांडव करने लगे।

जिस कारण सारे ब्रह्माण्‍ड में हाहाकार मच गया। पूरे ब्रह्माण्‍ड को इस संकट से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने सती के शरीर के अपने सुदर्शन चक्र से 51 भागों में बांट दिया। जो अंग जहां पर गिरा वह शक्ति पीठ बन गया। कोलकाता में केश गिरने के कारण महाकाली, नगरकोट में स्तनों का कुछ भाग गिरने से बृजेश्वरी, ज्वालामुखी में जीह्वा गिरने से ज्वाला देवी, हरियाणा के पंचकुला के पास मस्तिष्क का अग्रिम भाग गिरने के कारण मनसा देवी, कुरुक्षेत्र में टखना गिरने के कारण भद्रकाली, सहारनपुर के पास शिवालिक पर्वत पर शीश गिरने के कारण शाकम्भरी देवी, कराची के पास ब्रह्मरंध्र गिरने से माता हिंगलाज भवानी, आसाम में कोख गिरने से कामाख्या देवी,नयन गिरने से नैना देवी आदि शक्तिपीठ बन गये। मान्यता है कि चिंतपूर्णी में माता सती के चरण गिरे थे। इन्‍हें छिनमस्तिका देवी भी कहा जाता है। चिंतपूर्णी देवी मंदिर के चारों और भगवान शंकर के मंदिर है।

वर्तमान में उत्तर भारत की नौ देवी यात्रा में चिंतपूर्णी का पांचवा दर्शन होता है वैष्णो देवी से शुरू होने वाली नौ देवी यात्रा में माँ चामुण्डा देवी, माँ वज्रेश्वरी देवी, माँ ज्वाला देवी, माँ चिंतपुरणी देवी, माँ नैना देवी, माँ मनसा देवी, माँ कालिका देवी, माँ शाकम्भरी देवी सहारनपुर आदि शामिल हैं।

External links

References

Back to Jat Deities