Chitavara

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Chitavara (चितवर) was name of an ancient historical place in Rajasthan. It has not been identified so far.

Variants

History

चितवर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...चितवर राजस्थान का एक प्राचीन नगर था, किंतु अब इसका अभिज्ञान अज्ञात है। इसका उल्लेख तिब्बत के इतिहास लेखक तारानाथ ने मारवाड़ के किसी राजा हर्ष के संबंध में किया है। हर्ष ने चितवर में एक बौद्ध विहार का निर्माण करवाया था, जिसमें एक सहस्त्र बौद्ध भिक्षुओं का निवास था। संभवत: 'इंडियन एंटिक्वेरी' [2] में उल्लिखित हर्षपुर भी इसी हर्ष के नाम पर बसा हुआ नगर था। इस राजा हर्ष का समय 7वीं शती ई. माना गया है।

External links

References

  1. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.351
  2. इंडियन एंटिक्वेरी, पृ. 187 (1910)