Chitru Ram Rohilla

From Jatland Wiki
Havildar Chitru Ram Rohilla, Shaurya Chakra, 7 Jat

Chitru Ram Rohilla became martyr of militancy on 11.02.1995 in Jammu and Kashmir. He was awarded Shaurya Chakra (posthumous) for his act of bravery. He was from Unhani village near Satnali in Tehsil and district Mahendergarh in Haryana. Unit - 7 Jat Regiment

हवलदार चितरू राम रोहिल्ला

हवलदार चितरू राम रोहिल्ला

13610845

शौर्य चक्र (मरणोपरांत)

वीरांगना - श्रीमती चमेली देवी

यूनिट - 7 जाट रेजिमेंट

आतंकवाद विरोधी अभियान

हवलदार चितरू राम हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले की कनीना तहसील के उन्हाणी गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 7 बटालियन में सेवारत थे।

वर्ष 1995 में वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। 11 फरवरी 1995 को बड़गाम में एक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए हवलदार चितरू राम ने सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान दिया गया।

शहीद को सम्मान

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

Back to The Martyrs