Chokha Ram Khichar
Chokha Ram Khichar was from Kurchhi, tahsil Kheenvsar of Nagaur district in Rajasthan. He was Rifle man in Rajputana Rifles. He became martyr on 15.12.1971 during Indo-Pak War 1971.
शहीद चोखाराम खीचड़ का जीवन परिचय
अमर शहीद चोखाराम जी खीचड़ वीर भुमी नागौर के रत्न. श्री चोखाराम जी खीचड का जन्म रेसुराम जी खीचड के घर माता जिया देवी की कोख से 30 दिसम्बर 1945 को गाँव कुडछी, तहसील खीवसर जिला नागौर (राज.) में हुआ था। श्री चोखाराम जी खीचड भाई बहनों में सबसे बड़े थे। इनके भाइयों के नाम लुमबाराम जी खीचड व चोलाराम जी खीचड था। इनकी बहन का नाम मुली देवी था।
इनका जन्म भारत की आजादी से पहले होने के कारण बालपन से ही आजादी के दिवानों की कहानियाँ सुनकर बीता, मन में देश प्रेम जागा व भारत माता की सेवा के लिये अवसर आने पर मात्रभूमी की सेवा का संकल्प लिया। 30 दिसम्बर 1965 को देश सेवा के संकल्प का अवसर ,उनको राजपुताना राइफलस में राइफल मेन पद पर भरती होकर मिला। इनका विवाह जिला जोधपुर तहसील बापणी के गौदारा गौत्र में जाखण गाँव की नानु देवी से हुआ था।
शहीद हुये
भारत भूमी की सेवा करते हुए 15 दिसम्बर 1971 को भारत पाकिस्तान युद्ध में पश्चिमी सेक्टर पर आपरेशन केकटस लिली को पूर्ण करते हुए ,अपना जीवन भारत भूमी की रक्षा के लिये न्यौछावर कर दिया। अमर शहीद चोखाराम जी खीचड का आदर्श जीवन व शहादत पूरे भारत में आने वाली नसलो को प्रेरणा देता रहेगा।
बाहरी कड़ियाँ
गैलरी
संदर्भ
Back to The Martyrs