Cholavadi

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Telangana State

Cholavadi (चोलवाड़ी) was an ancient region in Chola country bounded on north by Musi River and on south by Krishna River constituted of present Mahbubnagar and Nalgonda districts in Telangana state of India.

Origin

Variants

Jat clans

History

चोलवाड़ी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...चोलवाड़ी (AS, p.346): चोल प्रदेश का एक भाग. प्राचीन समय में, इस भूभाग के उत्तर में मूसी (हैदराबाद के निकट बहने वाली नदी) और दक्षिण में कृष्णा, इसकी स्वाभाविक सीमाएँ बनाती थीं. यह भाग पानगल (वर्तमान महबूबनगर) और नालगोंडा जिलों से मिलकर बनता था. चोलों का उत्कर्ष काल 480 ई. से आरंभ होता है. वारंगल राज्य की अवनति होने पर 14वीं सदी में बहमनी सुल्तानों का यहां आधिपत्य हुआ. बहमनी राज्य की अवनति के पश्चात महबूबनगर जिले का एक भाग कुतुब शाही और दूसरा बीजापुर के सुल्तानों ने अपने राज्य में मिला लिया. 1686 ई. के पश्चात यहां औरंगजेब का प्रभुत्व स्थापित हुआ और तत्पश्चात यह प्रदेश 18 वीं सदी में निजाम हैदराबाद के राज्य में मिला लिया गया.

External links

References