Chundasariya

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Chundasariya (चुण्डासरिया) is a village in Ladnu tehsil of Nagaur district in Rajasthan.

Founders

Manda Jats - The Village was founded by Manda Jats. [1]

Location

PIN Code of the village is: 341316. It is situated 14km away from Ladnu town and 86km away from Nagaur city. Chandrai is the gram panchayat of Chundasariya village. Jhardiya, Nimbi Jodhan and Lukas are some of the neighbouring villages.

History

Jat gotras

मण्डा गोत्र का इतिहास और चुण्डासरिया

मारवाड़ में राठोड़ों के आगमन के समय जोधपुर के उत्तर में बसे वर्तमान मण्डोर ग्राम व मण्डोर गारडन के पास मण्डा गोत्र के जाटों का दुर्ग था और मारवाड़ के बड़े भू-भाग पर मण्डा जाटों का गणराज्य था। इतिहासकारों की मान्यता है कि रावण के श्वसुर राजा मन्द से ही मण्डा गोत्र का विकास हुआ है। राजा मन्द की पुत्री मन्दोदरी रावण की चरित्रवान पत्नी थी। मण्डा गोत्र के जाट किसी समय सिंध-बलोच प्रदेश में शक्तिशाली शासक रहे और पश्चिमी एशिया और यूरोप तक उपनिवेश बसाये। ऐसी भी मान्यता है कि ब्रिटेन का जार्ज वंश मण्डा से सम्बंधित है। मारवाड़ में राठोड सर्वप्रथम पाली में पालीवालों के शरणागत के रूप में आये थे तथा जार-जार हो चुके मण्डोर के मण्डा जाटों पर आक्रमण करके उनको वहां से बेदखल कर दिया। मण्डा वासणी, चुण्डासरिया, धीरासर, मान्डेता आदि गाँव उस समय मण्डा गोत्र के जाटों ने आबाद किये थे। सुजानगढ़ के पास मान्डेता नामक गाँव है जिसकी थेह में एक खेजड़े का पेड़ था। इस पेड़ से मण्डा गोत्र के जाटों का हाथी बंधता था। इस कारण यह पेड़ हाथी वाला खेजड़ा कहलाता था जिसका व्यास पांच हाथ मोटाई का था और पंद्रह हाथ अर्थात 25 फुट लम्बी रस्सी की लपेट की मोटाई उस खेजड़े के पेड़ की थी।[2]

Population

According to Census-2011 information:

With total 96 families residing, Chundasariya village has the population of 604 (of which 321 are males while 283 are females).[3]

Notable persons

External Links

References

  1. Bhim Singh Arya: Julm Ki Kahani Kisan Ki Jabani, p.206-207
  2. भीमसिंह आर्य:जुल्म की कहानी किसान की जबानी (2006), मरुधर प्रकाशन, सुजानगढ़ (चूरू),p.206-207
  3. Web-page of Chundasariya village at Census-2011 website

Back to Jat Villages