Dalbir Singh Boora

From Jatland Wiki
Naik Dalbir Singh Boora

Dalbir Singh Boora (Naik) (24.12.1961 - 08.08.1989) became martyr on 08.08.1989 in Srilanka during Operation Pawan fighting with LITTE militants. He was from Budha Khera, tahsil Safidon in Jind district of Haryana. Unit: 11 Rajputana Rifles.

नायक दलबीर सिंह बूरा

नायक दलबीर सिंह बूरा

2874483L

24-12-1961 - 08-08-1989

वीरांगना - श्रीमती राजबाला देवी

यूनिट - 11 राजपुताना राइफल्स

भारतीय शांति सेना

ऑपरेशन पवन 1989

नायक दलबीर सिंह का जन्म 24 दिसंबर 1961 को पंजाब (वर्तमान हरियाणा) के जींद जिले की सफेदों तहसील के बुड्ढा खेड़ा गांव में श्री प्रताप सिंह बूरा एवं श्रीमती फूलवती देवी के परिवार में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात 16 जुलाई 1979 को वह भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे।

प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 11 राजरिफ बटालियन में राइफलमैन के पद पर नियुक्त किया गया था। अपनी बटालियन में विभिन्न स्थानों और परिचालन परिस्थितियों में सेवाएं देते हुए वर्ष 1989 तक वह नायक के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

श्रीलंका में अशांति होने पर भारत सरकार द्वारा श्रीलंका में लिट्टे (लिबरेशन टाईगर्स ऑफ तमिल ईलम) उग्रवादियों के विरूद्ध भारतीय शांति सेना (IPKF) भेजने की संधि किए जाने पर 12 जुलाई 1988 को 11 राजरिफ बटालियन को श्रीलंका भेजने का निर्णय लिया गया। 28 सितंबर 1988 को बटालियन ने मद्रास से कूच किया और श्रीलंका पहुंचने पर इसे मुलायहिवू क्षेत्र में तैनात किया गया था।

7/8 अगस्त 1989 की रात्रि को 11 राजरिफ बटालियन की एक टुकड़ी श्रीलंका में लंबी दूरी के गश्त (LRP) पर थी। नायक दलबीर सिंह, राइफलमैन ईश्वर सिंह, 2876647P राइफलमैन ओम प्रकाश व 2883309A राइफलमैन ओम प्रकाश जाखड़ भी इस गश्त टुकड़ी के अवयव थे।

अपरिचित क्षेत्र में संपूर्ण रात्रि गश्त करने के पश्चात 8 अगस्त 1989 को प्रातः के समय यह टुकड़ी एक तालाब पर विश्राम कर रही थी और प्रातः की चाय के साथ अल्पाहार निर्मित कर रही थी। उसी समय लिट्टे उग्रवादियों ने इस टुकड़ी पर घात लगा कर आक्रमण (AMBUSH) किया।

इस मुठभेड़ में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए नायक दलबीर सिंह बूरा, बुढ़ा खेडा़ गांव, जींद, राइफलमैन ईश्वर सिंह, चांदपुर गांव, झज्जर, 2876647P राइफलमैन ओम प्रकाश, लितानी गांव, हिसार व 2883309A राइफलमैन ओम प्रकाश जाखड़ ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

शहीद को सम्मान

राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद नायक श्री दलबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बुढ़ा खेड़ा" किया गया है।

Gallery

Source

External links

References


Back to The Martyrs