Om Prakash Jakhar (Rifleman)

From Jatland Wiki
Om Prakash Jakhar (Rifleman)

Om Prakash Jakhar (Rifleman) became martyr on 08.08.1989 during Operation Pawan in Srilanka. He was from village Ranasar in Danta Ramgarh tahsil in Sikar district of Rajasthan.

Unit - 11 Rajputana Rifles

राइफलमैन ओम प्रकाश जाखड़

राइफलमैन ओम प्रकाश जाखड़

2883309A

वीरांगना - श्रीमती सुमित्रा देवी

यूनिट - 11 राजपुताना राइफल्स

ऑपरेशन पवन

राइफलमैन ओम प्रकाश जाखड़ का जन्म श्री रामचंद्र जाखड़ एवं श्रीमती ग्यारसी देवी के परिवार में हुआ था। वह राजस्थान के सीकर (वर्तमान नीम का थाना) जिले के राणासर गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट की 11 बटालियन में सेवारत थे।

श्रीलंका में अशांति होने पर भारत सरकार द्वारा श्रीलंका में लिट्टे (लिबरेशन टाईगर्स ऑफ तमिल ईलम) उग्रवादियों के विरूद्ध भारतीय शांति सेना (IPKF) भेजने की संधि किए जाने पर 12 जुलाई 1988 को 11 राजरिफ बटालियन को श्रीलंका भेजने का निर्णय लिया गया। 28 सितंबर 1988 को बटालियन ने मद्रास से कूच किया और श्रीलंका पहुंचने पर इसे मुलायहिवू क्षेत्र में तैनात किया गया था।

7/8 अगस्त 1989 की रात्रि को 11 राजरिफ बटालियन की एक टुकड़ी श्रीलंका में लंबी दूरी के गश्त (LRP) पर थी। नायक दलबीर सिंह, राइफलमैन ईश्वर सिंह, 2876647P राइफलमैन ओम प्रकाश व 2883309A राइफलमैन ओम प्रकाश जाखड़ भी इस गश्त टुकड़ी के अवयव थे।

अपरिचित क्षेत्र में संपूर्ण रात्रि गश्त करने के पश्चात 8 अगस्त 1989 को प्रातः के समय यह टुकड़ी एक तालाब पर विश्राम कर रही थी और प्रातः की चाय के साथ अल्पाहार निर्मित कर रही थी। उसी समय लिट्टे उग्रवादियों ने इस टुकड़ी पर घात लगा कर आक्रमण (AMBUSH) किया।

इस मुठभेड़ में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए नायक दलबीर सिंह बूरा, बुढ़ा खेडा़ गांव, जींद, राइफलमैन ईश्वर सिंह, चांदपुर गांव, झज्जर, 2876647P राइफलमैन ओम प्रकाश,लितानी गांव, हिसार व 2883309A राइफलमैन ओम प्रकाश जाखड़ वीरगति को प्राप्त हुए थे।

राइफलमैन ओम प्रकाश की स्मृति में गांव में "शहीद श्री ओम प्रकाश जाखड़ आदर्श गौशाला समिति, राणासर" संचालित है। वीरांगना श्रीमती सुमित्रा देवी ग्राम पंचायत आगवाड़ी की सरपंच है।

शहीद को सम्मान

16 मई 2023 को गौशाला परिसर स्थित भव्य स्मारक पर 11 राजरिफ बटालियन के पूर्व कमांडिंग ऑफिसर श्री जयदेव सिंह शेखावत द्वारा इनकी मनुष्याकार प्रतिमा का अनावरण किया गया।

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs