Damodar River

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Damodar River course

Damodar River (दामोदर नदी) is a river flowing across Jharkhand and West Bengal. Earlier known as the Sorrow of Bengal[1] because of its ravaging floods in the plains of West Bengal, the Damodar and its tributaries have been somewhat tamed with the construction of several dams. It is the most polluted river of India (by 2003).[2]

Origin

Damodara is a sanskrit word which Means "rope around the belly", derived from Sanskrit दाम (dama) "rope" and उदर (udara) "belly". This is another name of the Krishna, given to him because his foster-mother tied him to a large urn.[3]

Variants

Tributaries

It has a number of tributaries and subtributaries, such as Barakar, Konar, Bokaro, Haharo, Jamunia, Ghari, Guaia, Khadia and Bhera.[4][5] The Damodar and the Barakar trifurcates the Chhota Nagpur plateau. The rivers pass through hilly areas with great force, sweeping away whatever lies in their path. Two bridges on the Grand Trunk Road near Barhi in Hazaribagh district were torn down by the Barakar: the great stone bridge in 1913 and the subsequent iron bridge in 1946.[6]

History

दामोदर नदी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[7] ने लेख किया है ...दामोदर नदी (AS, p.431): भागीरथी गंगा की सहायक नदी जो हजारीबाग (बिहार) की पहाड़ियों से निकलकर बिहार-बंगाल के क्षेत्र में बहती हुई हुगली में गिर जाती है. हुगली भागीरथी की एक शाखा है.

दामोदर नदी का परिचय

दामोदर नदी छोटानागपुर की पहाड़ियों से 610 मीटर की ऊँचाई से निकलकर लगभग 290 किलोमीटर झारखण्ड में प्रवाहित होने के बाद पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर 240 किलोमीटर प्रवाहित होकर हुगली नदी में मिल जाती है। झारखण्ड में इसे देवनद के नाम से जाना जाता है। पहले दामोदर नदी अपनी बाढ़ों के लिए कुख्यात थी। इस नदी को पहले बंगाल का शोक कहा जाता था।

संयुक्त अमेरिका के टेनेसी घाटी परियोजना की तर्ज़ पर यहाँ दामोदर घाटी परियोजना की संरचना प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में की गई। इससे बाढ़ों का आना रुका तथा नई-नई सिंचाई परियोजनाएँ तथा पनबिजली उत्पादन केन्द्र स्थापित हुए।

दामोदर नदी पलामू ज़िले से निकलकर हज़ारीबाग़, गिरिडीह, धनबाद होते हुए बंगाल में प्रवेश करती है, जहाँ रानीगंज, आसनसोल के औद्योगिक क्षेत्र से होती हुई दुर्गापुर से बर्द्धमान और बांकुड़ा ज़िले की सीमा रेखा बन जाती है। हज़ारीबाग़ से बर्द्धमान ज़िले तक इस नदी की धारा काफ़ी तेज़ होती है, क्योंकि इस स्थिति में वह छोटानागपुर के पठारी भाग से नीचे की ओर बहती है। बर्द्धमान के बाद हुगली ज़िला में दामोदर समतल मैदानी भाग में पहुँचती है। यहाँ पर इसकी धारा मन्द पड़ जाती है। यहाँ पर यह डेल्टा बनाने लग जाती है। यहाँ से दामोदर हावड़ा के निकट से होती हुई हुगली के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।

दामोदर की सहायक नदियों में कोनार, बोकारो और बराकर प्रमुख हैं। ये नदियाँ गिरिडीह, हज़ारीबाग़ और बोकारो ज़िले में हैं। दामोदर नदी धनबाद के जिस स्थान में प्रवेश करती है, वहीं पर इसमें जमुनिया नदी आ मिलती है। जमुनिया नदी धनबाद की पश्चिमी सीमा गिरिडीह ज़िले के साथ सीमा का निर्माण करती है। इससे पूर्व में दामोदर से कतरी नदी मिलती है, जो पारसनाथ के पादप प्रदेश से निकली है। चिरकुण्डा के पास दामोदर में बराकर नदी मिली है। इसी बराकर नदी में मैथन बाँध बना हुआ है।

संदर्भ: भारतकोश-दामोदर नदी

External links

References

  1. "Archived copy". Archived from the original on 2013-10-22.
  2. "Rainwaterharvesting.org".
  3. Chattopadhyay, Akkori, Bardhaman Jelar Itihas O Lok Sanskriti (History and Folk lore of Bardhaman District.), (in Bengali), Vol I, pp. 21- 26, Radical Impression. ISBN 81-85459-36-3
  4. Chattopadhyay, Akkori, Bardhaman Jelar Itihas O Lok Sanskriti (History and Folk lore of Bardhaman District.), (in Bengali), Vol I, pp. 21- 26, Radical Impression. ISBN 81-85459-36-3
  5. Sabharwal, L.R., I.F.S., Conservator of Forests, Bihar, Notes as part of Appendix IV to Report of the Damodar Flood Enquiry Committee, 1943, republished in Rivers of Bengal, a compilation, Vol III, 2002, p. 236, West Bengal District Gazeteers, Government of West Bengal
  6. Houlton, Sir John, Bihar the Heart of India, 1949, p. 117, Orient Longmans Ltd.
  7. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.431

Back to Rivers