Dauhla

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Dahola (डाहौला) is a village in Jind tehsil (now Alewa) of Jind district in Haryana.

Variant

Location

Founders

Jat Gotras

History

डाहौला का इतिहास

जींद जिले के गांव डाहौला स्थित दादा खेड़ा 1200 साल से सामाजिक एकता का प्रतीक है. 10000 की आबादी वाले गांव में विभिन्न जातियों व समुदाय के लोग रहते हैं और सभी दादा खेड़ा की पूजा करते हैं. डंग राजा के नाम से गांव का नाम डाहौला पड़ा. डंग एक हिंदू राजा था. उसके बाद 1297 ई. में ढिल्लों गोत्र के छज्जू नामक बुजुर्ग सबसे पहले डाहौला गांव में आये थे. उन्होंने ही नगर खेड़ा बसाया. इसके बाद विभिन्न जातियों के लोग आए थे. हालांकि आज के दिन 17 से 18 जातियों के लोग गांव में रहते हैं. शुक्ल पक्ष के हर रविवार को गांव के सभी जातियों-धर्म के लोग यहां पूजा करते हैं. दादा खेड़ा गांव के बीचों-बीच वाली जगह पर बना बना हुआ है. गांव कई पानो में बंटा हुआ है. इसमें प्रमुख तौर पर ढिल्लों, नेहरा, भोकर, शेरावत पाना शामिल हैं. सभी पानों का अपना-अपना इतिहास है. (सन्दर्भ: दैनिक जागरण, 12.09.2023)

Population

Notable persons

  • Prof. Dharam Singh Dhillon
  • Parsanni Devi Dhillon MLA and Minister
  • Capt.Ravinder Dhillon
  • Sachiv Nehra - पूर्व गांव :डाहौला (जींद) अब नारनोंद के लड़के ने पूरे भारत मे रचा इतिहास UPSC की परीक्षा में "आल इंडिया" में पाया पहला स्थान - APF कमिश्नर बने नारनोंद निवासी सचिव नेहरा - इतिहास रचने वाले पहले हरियाणवी बने नारनोंद निवासी सचिव नेहरा (स्वर्गीय डॉ नैहरा के सुपुत्र) - पूराना गांव डाहौला जींद - इंडिया मे पहला रेंक आने पर सभी राष्ट्रीय नेहरा खाप के सदस्यों की तरफ से उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाईयाँ. ....महेन्द्र नेहरा नियाणा हिसार
  • Hardeep Singh Wrestler Olympics 2016
  • नरेश नेहरा - Mob: 9516400000

Gallery

External Links

References

  1. दैनिक जागरण, 12.09.2023
  2. नरेश नेहरा - Mob: 9516400000

Back to Jat Villages