Devasakha

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Devasakha (देवसखा) is name of a mountain in Himalayas situated near Kailasa as mentioned in Ramayana. It has not yet been identified.[1]

Origin

Variants

History

देवसखा पर्वत

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...देवसखा (AS, p.451) का उल्लेख वाल्मीकि रामायण में हुआ है, जिसके अनुसार यह उत्तर दिशा में स्थित एक पर्वत बताया गया है। हिमालय में कैलास के निकट यह पर्वत स्थित था। देवसखा पर्वत को पक्षियों का प्रिय घर बताया गया है। इसके आगे एक विशाल मैदान का वर्णन है- 'ततो देवसखानाम पर्वत: पतगालय:, नानापक्षिसमाकीर्ण: विविधद्रुमभूषित:। तमतिक्रम्य चाकाशं सर्वत: शतयोजन, अपर्वतनदीवृक्षं सर्वसत्वविवर्जितम्। तत्तु शीघ्रमतिक्रम्य कांतारं रोमहर्षण कैलासं पांडरं प्राप्य हृष्टा यूयं भविष्यथ'। उपर्युक्त उद्धरण से प्रतीत होता है कि देवसखा पर्वत कैलास के मार्ग में स्थित था। यहाँ से कैलास तक के रास्ते को बीहड़ एवं पर्वत, नदी, वृक्ष और सब प्राणियों से रहित बताया गया है। इस पर्वत का ठीक-ठीक अभिज्ञान अनिश्चित है।

External links

References