Dhamaida
Dhamaida (धमैडा) or Dhamaira (धमैडा) or Dhamera Kirat is a village in Bulandshahr district in Uttar Pradesh. Village Dhamaida and Dhamera Kirat are same i.e. one village. Locally village name is called Dhamaida but as per census record village name is Dhamera Kirat.
Location
Dhamera Kirat, Block, Tehsil and district Bulandshahr, Uttar Pradesh. गांव धमेरा कीरत ग्राम पंचायत गांव है । पिन कोड 203001 पोस्ट ऑफिस बुलंदशहर है. गांव धमेरा कीरत बुलंदशहर से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित है। आसपास के गांव - काजीपुरा , जस्नावली खुर्द , जस्नावली कलां , जौलीगढ़ , सेमली , अख्तियारपुर , तातापुर , सुजापुर , बदनौर , मालगढ़ , धाकौली
Jat Gotras
History
Notable persons
- Richhpal Singh Fogat - From Dhamera Kirat, Distt Bulandshahr) was an honorary Magistrate and a minister with the Jat Mahasabha in Sikar Jat-Prajapati Maha Yagya.
- Vir Pal Singh
- Er. Shivam Singh s/o Dr. Tejvir Singh Associate professor History .
- Professor Kiran Pal Singh Fogat, ex. M.L.A. and ex. Minister in U.P. Govt. पूर्व मंत्री प्रोफेसर किरनपाल सिंह का निधन। मेरठ के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस।पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे किरनपाल सिंह। उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार में रहे थे बेसिक शिक्षा मंत्री। बुलंदशहर की अगौता सीट से पांच बार चुने गए थे विधायक राष्ट्रीय लोकदल में थे राष्ट्रीय सचिव। बुलंदशहर के गांव धमेड़ा कीरत के थे मूल निवासी,सादा जीवन,उच्च विचार और निखरे हुऐ दमदार जाट नेता जो विपक्ष में रहते हुऐ भी अपनी बात मनवाने के लिये प्रसिद्ध और सम्माननीय रहे !उनके निवास पर उनके क्षेत्र अगोता ही नहीं दूर दराज के किसानों का जमावड़ा बना ही रहता था.
Population
जनगणना 2011के अनुसार गांव धमेरा कीरत की जनसंख्या 1490 है जिसमे पुरुष 808 और महिला 682 तथा रिहायसी घर 260 हैं ।
External Links
References
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter XI (Page 998)
Back to Jat Villages