Dhanna Ram Bajia

From Jatland Wiki
Naik Dhanna Ram Bajia , 1 Para (SF)

Dhanna Ram Bajia (Naik) became martyr on 06.06.1984 during operation Blue Star in Swarna Mandir by Indian Army. He was from Kyamsar village in Didwana tehsil of Nagaur district in Rajasthan.

Unit - 1 Parachute Regiment

नायक धन्ना राम बाजिया

नायक धन्ना राम बाजिया

13610453W

वीरांगना - श्रीमती मोहिनी देवी

यूनिट - 1 पैराशूट रेजिमेंट

ऑपरेशन ब्लू स्टार

नायक धन्ना राम का जन्म श्री कालू राम बाजिया एवं श्रीमती डल्लू देवी के परिवार में हुआ था। वह राजस्थान के नागौर (वर्तमान डीडवाना) जिले के क्यामसर गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की 1 बटालियन में सेवारत थे। अपनी बटालियन में सेवाएं प्रदान करते हुए वह नायक के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

वर्ष 1984 में पंजाब में आतंकवाद चरम पर पहुंच गया था आतंकवादियों ने पवित्र स्वर्ण मंदिर परिसर पर अधिकार कर लिया था और वहां सुदृढ़ रक्षण कर उसे अपना मुख्यालय बना लिया था।

अतः स्वर्ण मंदिर परिसर पर नियंत्रण स्थापित करने और परिसर को मुक्त कराने के लिए 1 जून 1984 से 8 जून 1984 के मध्य भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था। 1 पैरा बटालियन को भी ऑपरेशन 'ब्लूस्टार' में भाग लेने का आदेश दिया गया था।

5/6 जून 1984 की रात्रि को 1 पैरा बटालियन स्वर्ण मंदिर परिसर को आतंकवादियों से रिक्त करा रही थी। इस कार्रवाई में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से युद्ध करते हुए 6 जून 1984 को नायक धन्ना राम ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

शहीद का सम्मान

पिक्चर गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

स्रोत

सन्दर्भ



Back to The Martyrs