Dhyanpur

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

District map of Gurdaspur

Dhianpur (ध्यानपुर) is a village in Batala tahsil of Gurdaspur district in the Indian state of Punjab. Located about 20 km from Batala city, it is also known for the ashram of Baba Lal Dayal, a fourteenth century Hindu religious saint of the Punjab.[1]

Origin

Variants

  • Dhyanpur (ध्यानपुर) (गुरदासपुर, पंजाब) (AS, p.469)
  • Dhianpur (ध्यानपुर)

History

ध्यानपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...ध्यानपुर (AS, p.469) बटाला तहसील, गुरदासपुर ज़िला, पंजाब का एक छोटा-सा ग्राम है। इस गाँव की प्रसिद्धि का कारण यहाँ स्थित वैरागी संत बाबा लाल जी की समाधि है। बाबा लाल जी मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के ज्येष्ठ पुत्र दारा शिकोह के गुरु थे। बादशाह शाहजहाँ का ज्येष्ठ पुत्र दारा उदार हृदय का व्यक्ति था और हिन्दु तथा मुसलमानों की धर्म परम्पराओं में समानता स्थापित करने का इच्छुक था। बाबा लाल जी की समाधि के बीच वाले प्रकोष्ठ में बैठकर दारा अपना समय इसी समस्या के चिंतन में व्यतीत करता था। इस प्रकोष्ठ की छतों और दीवारों पर दारा ने सुंदर चित्र बनवाये थे, जो अब धुंधले पड़ गये हैं।

External links

References