Ram Ratan Latiyal

From Jatland Wiki
(Redirected from Dr. Ramratan Latiyal)
Jump to navigation Jump to search

Dr. Ramratan Latiyal is young writer from village Khakharki, Merta, Nagaur in Rajasthan.

डॉ. रामरतन लटियाल का परिचय

डॉ. रामरतन लटियाल (युवा लेखक व समीक्षक ) का जन्म 1 जुलाई 1984 में मेड़ता के निकटवर्ती गांव खाखड़की में हुआ। आपके पिता स्व. श्री रामनिवास जी लटियाल शिक्षाशास्त्री और आचार्य थे। आपकी माता श्रीमती जमुनादेवी, किसान और गृहिणी है। सन् 2002 में आपने कला संकाय (हिन्दी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास) से 12वीं उतीर्ण की। इसके बाद 2005 में बीए (राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र ), 2006 में बीएड तथा 2010 में एम.ए.( राजस्थानी ) की शिक्षा प्राप्त की। आप राजस्थानी से नेट, जेआरएफ ( तीन बार ) व पीएचडी ( जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर - जसनाथजी, जसनाथी संप्रदाय अर साहित्य 2015 ) कर चुके है। आप 2008 से सरकारी सेवा में कार्यरत है। 2008 में आप अध्यापक, 2015 से अब तक प्राध्यापक पद पर है। इसके साथ ही आप ब्लॉक संदर्भ अधिकारी के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेङता में कार्यरत है।

डॉ. लटियाल एक युवा लेखक व समीक्षक के रूप में पहचाने जाते है। आपके अनेक शोध आलेख और स्तंभ विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे है। आपको जयनारायण व्यास विवि जोधपुर के राजस्थानी विभाग की ओर से "अंजस सनमान सैनाणी" (2015) और जाट छात्रावास मेङता की ओर से " जाट रत्न सम्मान " (2020) पुरस्कार भी मिला है। आप राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के राजस्थानी विषय की पाठ्यक्रम समिति के सदस्य भी है।

लेखक - रामकंवर पारासरीया

External links

References

Back to The Authors