Dundisikhar
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |


Dundisikhar (डुंडीसिखर) is a village in Tamia tahsil in Chhindwara district of Madhya Pradesh.
Variants
Location
Dundisikhar village is located in Tamia tehsil of Chhindwara district in Madhya Pradesh, India. It is situated 10km away from sub-district headquarter Tamia and it is 65 km distance from District Head Quarter Chhindwara.
Jat Gotras Namesake
- Dundi (डुंडी) (Jat clan) → Dundisikhar (डुंडीसिखर) is a village in Tamia tahsil in Chhindwara district of Madhya Pradesh.
History
सतपुड़ा नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार तामिया देलाखारी
तामिया, चिमटीपुर, पातालकोट, झिंगरिया के पर्यटक अब सीधे सतपुड़ा नेशलन पार्क के वन्यप्राणियों का दीदार कर सकेंगे। सतपुड़ा नेशनल पार्क के बफर जोन का नया गेट बन रहा है, जहां तामिया देलाखारी पातालकोट आने वाले पर्यटक अब देलाखारी, सीतोडोंगरी होते हुए डूडी गांव से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क की सैर कर सकेंगे। सतपुड़ा नेशनल पार्क के बफर जोन के हिस्से में प्रवेश द्वार तामिया देलाखारी होते हुए बनाया जा रहा है। यानी इस नेशनल पार्क में प्रवेश का नया गेट बन रहा है, जिसका सीधा फायदा जिले में आने वाले पर्यटकों को पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि सतपुड़ा नेशनल पार्क के अधिकारी और स्थानीय वनमंडल के अधिकारियों के बीच पिछले दिनों हुई बैठक में लगभग सबकुछ तय हो चुका है और एक अक्टूबर से यह गेट खुल जाएंगे। यदि सब कुछ ठीक रहता है और मौसम साथ देता है तो सतपुड़ा नेशनल पार्क में जाने का नया गेट खुल जाएगा। यह क्षेत्र सतपुड़ा नेशनल पार्क का बफर जोन क्षेत्र है। [1]