Fattu

From Jatland Wiki

फत्तू फरीदकोट के राजा वराड़ वंशी जाट सिख थे। जाट इतिहास:ठाकुर देशराज से इनका इतिहास नीचे दिया जा रहा है।

धीरसिंह गद्दीनसीन हुआ तो उसने बाहर से आने वाले लोगों की भी तरफदारी की। इनके तीन लड़के हुए -

(1) फत्तू, (2) काला, (3) मुल्क।

फत्तू ने जब अपने बाप का राज्य पाया तो हमेशा पठानों का साथ देता रहा। इस तरह से अपने राज्य की रक्षा भट्टी आदि लोगों से करता रहा। इनके चार बेटे हुए -

(1) संगर, (2) लंगर, (3) सहनू, (4) लहबू।

References


Back to The Rulers