Gajsar

From Jatland Wiki
Location of Bhaleri (Taranagar) in Churu district

Gajsar (गाजसर) is a village in Churu tehsil of Churu district of Rajasthan.

Founder

Gajsar was founded by Gaja Dudi in year 568 AD.

Location

Gajsar is located on Bhaleri-Churu Road in north of Churu city.

Jat gotras

History

चूरू के उत्तर की तरफ पास में ही गाजसर नामक गाँव बसा हुआ है। यह गाँव भालेरी - चूरू सड़क मार्ग पर बसा है। इसको डूडी जाटों ने बसाया था। इसके संस्थापक गजा डूडी थे। इनके नाम से गाँव का नाम गाजसर पड़ा। गजा और सहजा दो भाई थे। सहजा ने सहजूसर गाँव बसाया। गजा डूडी के एक लड़की थी, जिसका नाम आभलदे था। एक दिन सुबह के समय आभलदे कुएं से सर पर दोघड़ लेकर आ रही थी। रास्ते में एक सांड और झोटा लड़ रहे थे। तभी एक बारात उधर से आई। वह बारात सांड और झोटा की लड़ाई देखकर रुक गयी। आभलदे ने सर पर रखे दोघड़ सहित ही सांड और झोटे को अलग कर दिया। इस पर बारातियों ने कहा - इस युवती से पैदा होने वाला बच्चा अवश्य वीर होगा। आभलदे की शादी मंगल सारण शायद भाडंग (तारानगर) गाँव में हुई थी। गाजसर गाँव के सात बास थे। यहाँ एक बड़ा गढ़ बताते हैं जो अब नष्ट हो गया है। यह गाँव चूरू से पहले का बसा हुआ है। यह लगभग 625 विक्रम संवत (568 ई.) पूर्व का है। बडवा के अनुसार डूडीयों का निकास गाजसर से होना बताया है। [1]

Population

As per Census-2011 statistics, Gajsar village has the total population of 2184 (of which 1145 are males while 1039 are females).[2]

Notable persons

External Links

References

  1. Laxman Ram Mahla - Uddeshya: Sarv Samaj Baudhik evam Pratibha Samman Samaroh Churu, Smarika, June 2013, by Jat Kirti Sansthan Churu,p.189
  2. http://www.census2011.co.in/data/village/70519-gajsar-rajasthan.html

Back to Jat Villages