Ganesha Gupha

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Chamoli district map

Ganesha Gupha (गणेश गुफा) or Ganesha Cave is a dark and mysterious cocooned in Mana village is a naturally formed cave in Chamoli district in Uttarakhand. It is located about 4 km from Badrinath. This mystical cave is situated near the Vyas Cave, another popular attraction of Mana village.

Origin

Variants

  • Ganesha Gupha (गणेश गुफा) (जिला गढ़वाल, उ.प्र.) (AS, p.277)

History

गणेश गुफा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...गणेश गुफा (AS, p.277): यह स्थान बद्रीनाथ से वसुंधरा जाने वाले मार्ग व्यास गुफा के सन्निकट स्थित है.किंवदंती है कि व्यास गुफा में रहते हुए व्यास ने महाभारत तथा पुराणों [p.278]: की रचना की थी. महाभारत की प्रसिद्ध कथा, जिसके अनुसार इस महाकाव्य को लिखने के लिए व्यास ने गणेश को चुना था, गणेश गुफा से संबंधित है. व्यास का बद्रीनाथ से संबंध भी जन श्रुति में प्रसिद्ध है.

2. उड़ीसा भुवनेश्वर से 5 मील पर स्थिति यह जैन गुफा तीसरी सदी ईसा पूर्व में निर्मित की गई थी. जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ के जीवन से संबद्ध कई घटनाएं गणेश गुफा में अंकित हैं. गणेश गुफा, हाथी गुफा और रानी गुफा नामक गुहा-समूह का ही एक भाग है.

External links

References