Ganora Sikar
Ganora (गानोड़ा) or Ganoda (गानोडा) is a medium-size village in Danta Ramgarh tehsil of Sikar district in Rajasthan.
Location
It is near Kochhor village. It is mainly a village of Dhaka Gotra.
History
संवत 1315 (1258 AD) में दिल्ली के बादशाह नसरुदीन शाह ने गानोड़ा गाँव के ढाका मोमराज को 52000 फ़ौज का सेनापति बनाया. उस समय सरनाऊ कोट, बुरड़कों की राजधानी, चौधरी कालूराम के पुत्र पदम सिंह तथा जगसिंह के अधिकार में थी. इस जागीर में 84 गाँव थे.
बुरड़कों की राजधानी सरनाऊ कोट पर मोमराज ढाका ने 6 बार हमला किया परन्तु उनको लड़ाई में नहीं हरा सका. मोमराज ढाका सभी तरह से निराश हो गया तो पौष बदी 13 संवत 1313 (1256 AD) के बाद उसने दो साल तक स्वयं कोई सीधी लडाई नहीं लडी परन्तु सोचने लगा कि किस तरह से बुरडकों को परास्त किया जाये. जासूसों से पता लगाया कि सभी बुरडक परिवार आसोज माह के अमावस को निशस्त्र हालाणी बावडी पर श्राध के लिये एकत्रित होते हैं, स्नान करते हैं और बडा श्राध निकालते हैं. संवत 1315 (1258 AD) की आसोज माह के अमावस को सभी बुरडक निशस्त्र हालाणी बावडी पर श्राध के लिये एकत्रित हुये और उस समय मोमराज ढाका ने 25000 की फ़ौज लेकर उनपर तोपों से हमला किया. सभी बुरड़क मारे गए और किला नष्ट कर दिया गया. सरनाउ-कोट में कोइ भी नहीं बचा.
Demographics
As per Census-2011 statistics, Ganora village has the total population of 1614 (of which 806 are males while 808 are females).[1]
Jat Gotras
Notable persons
- Mom Raj Dhaka - From village Ganora Sikar was appointed mansabdar in 1258 AD by Nasir-ud-din Mahmud (1246–1266).
External links
References
Back to Jat Villages