Gadha

From Jatland Wiki
(Redirected from Garha)
Author:Laxman Burdak, IFS (Retd.)

Gadhakota (गढ़ा) is a site of historical place founded by Raja Sangram Singh of Gadhamandala in Jabalpur, Madhya Pradesh. [1]

Location

Origin

Variants

  • Garha गढ़ा (जिला जबलपुर, म.प्र.) (AS, p.277)

History

गढ़ा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...गढ़ा (AS, p.277) जबलपुर ज़िला, मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक नगर का नाम है। यह नगर जबलपुर से 4 मील की दूरी पर पश्चिम की ओर स्थित है। गढ़ा नगर को गौंड़ राजाओं द्वारा बसाया गया था। गौंड़ नरेश संग्राम सिंह (16वीं शती) 'मदनमहल' नामक स्थान पर रहते थे, जो गढ़ा से एक मील पर है। यहाँ से प्राप्त सिक्कों से सूचित होता है कि उस काल में यहाँ एक टकसाल भी थी। 'मदनमहल' के निकट शारदा देवी का मंदिर है। गढ़ा में एक प्राचीन तांत्रिक मंदिर भी है, जिसका निर्माण किवदंती के अनुसार केवल पुष्य नक्षत्र में ही किया जा सकता था। आज भी गढ़ा में तांत्रिक मत का पर्याप्त प्रभाव है।

Notable persons

External links

References