Gatari

Gatari (गतारी) is a village in Dabra tahsil in Gwalior district of Madhya Pradesh.
Jat Gotras
Location
Village Gatari (गतारी), Tehsil Dabra , District Gwalior M.P. आसपास के गांव - सहोना ,छपरा ,अजयगढ़ ,अरूसी ,पहाड़ी ,बाबूपुर ,निबि ,विर्राट ,घौघा ,कैथौदा ,पिछोर
History
Notable persons
- ठाकुर खलकसिंह – [पृ.577]: राज्य ग्वालियर पिछोर परगने में गतारी गांव के खैनवार गोत ठाकुर खलकसिंह जी हैं जिनकी अवस्था 45-46 साल के पास होगी। एक बड़े समझदार और जमीदार सरदार हैं। [1]
- श्री चित्रसिंह खेनवार, आप क्षेत्र के जाने-माने लोगों में से एक हैं । क्षेत्र में आपका काफी मान सम्मान है । आप 98 वर्ष की आयु में भी पूर्णत: स्वस्थ हैं और समाज में सक्रिय हैं । क्षेत्र के सबसे वरिष्ठ व्यक्ति हैं ।आपकी जन्मतिथि 29/9/1923 है । पेशे से आप बड़े काश्तकार हैं ।
- स्व. श्री नारायणसिंह खेनवार, आप चित्र सिंह जी के अनुज थे । हाल ही में 92 वर्ष की आयु में आपका स्वर्गवास हुआ है ।
- बादामसिंह
- एडवोकेट वीरेन्द्रसिंह खेनवार , आप डबरा में वकालत करते हैं । आपका संपर्क नंबर 8770567276 है ।
- घनश्याम सिंह , कृषक
- रणवीरसिंह , कृषक
- विक्रमसिंह, पेशे से आप कृषक हैं । समाज के कार्यक्रमों में विशेष रुचि रखते हैं । आपका संपर्क नंबर 7803816409 है ।
- एडवोकेट जितेन्द्रसिंह खेनवार
- नागेन्द्रसिंह, निजी व्यवसाय
- सूरज राणा: जीवन का लक्ष्य हुआ पूरा, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों होने वाले अत्याचारों को रोकने पर रहेगा विशेष ध्यान -:सूरज राणा. सूरज राणा बने व्यवहार न्यायाधीश. सबसे कम उम्र में लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रथम प्रयास में पास की. पिछोर नगर परिषद के अंतर्गत ग्राम पंचायत छपरा के ग्राम गतारी में निवास करने वाले सूरज राणा पुत्र जितेंद्र सिंह राणा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सिविल जज में चयन होने पर ग्राम गतारी का ही नाम रोशन नहीं किया जबकि पूरे डबरा ब्लॉक के साथ-साथ जिला ग्वालियर का भी नाम रोशन किया है सूरज राणा सबसे कम उम्र में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है पत्रिका संवाददाता द्वारा सूरज राणा से बातचीत की उसके द्वारा बताया गया की मेरा जन्म 2001 में हुआ था उसके बाद मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगर परिषद पिछोर में स्थित आइडियल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में की उसके बाद मैंने एमएलबी लॉ _कॉलेज_से एलएलबी करने के साथ-साथ लोक सेवा आयोग (व्यवहार न्यायाधीश) की तैयारी कर रहा था जिसमें प्रथम प्रयास में चयन हो गया मेरा मार्गदर्शन में मेरी जीवन की प्रथम शिक्षिका मेरी मां रेखा राणा मेरे पिता एडवोकेट जितेंद्र सिंह राणा पूर्व सरपंच के मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त हुई है सूरज राणा के छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयन होने पर गांव वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई सूरज राणा का लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयन होने पर हर्ष व्यक्त करने वालों में आइडियल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर राहत जहां इरशाद खान गुलमेर खान भूपेंद्र राणा कल्लू खान विनोद गुर्जर महादेवी राणा दामोदर जाट अंजली राणा इमरान खान भाग्ये सरदार राजू शर्मा नारायण दास शाक्य जमुना प्रसाद परिहार
External links
Source
- Santosh Kumar Thakur (Khenwar)mob.9826546968
Gallery
-
अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रतिनिधि सम्मेलन मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम मे महासभा के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महासभा भोपाल के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोषठाकुर जी (गतारी वाले) भोपाल। मंच पर विराजमान हैं पीली शर्ट में मा. श्री दारा सिंह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री युद्ध वीर सिंह जी और अन्य पदाधिकारी गण ।
-
श्री चित्र सिंह जी, ग्राम गतारी
-
Vikram Singh Khenwar and Ranjit Singh, Gatari
-
Adv. Virendra Singh Khenwar, Gatari
-
सूरज राणा बने व्यवहार न्यायाधीश.
-
सूरज राणा बने व्यवहार न्यायाधीश.
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.577
Back to Jat Villages