Ghirai

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Ghirai Haveli of Bura Jats

Ghirai (घिराय) (Ghiray) is a village in Hansi tehsil of Hisar district in Haryana. Pincode of Ghirai is 125033.

History

It is very ancient village. Some archeological evidences of Harapan period have been recovered from the village.

Ghirai Haveli of Bura Jats

The Ghirai Haveli was built by Bura clan Jat Zamindars. The Haveli is more then 250 years old and has beautiful paintings of Gods and warriors throughout. The Haveli also has glass work. The current owner is Congress leader Choudhary Harpal Singh Bura.

Source - Jat Kshatriya Culture

Jat gotras

Population

The Ghirai village has a population of 7023, of which 3715 are males while 3308 are females (as per Population Census 2011).[1]

मिलीं पुरातात्विक महत्व की चीजें

जिला अभिलेखागार विभाग को घिराय गांव में लगाए गए हेरिटेज डोनेशन कैंप से पुरातात्विक महत्व की काफी सामग्री मिली है। इसमें प्राचीन मनके, सिक्के और कौड़ियां प्रमुख रूप से शामिल हैं। विभाग इनके काल निर्धारण के लिए पुरातत्व वैज्ञानिकों से संपर्क करने की तैयारी कर रहा है।

बता दें कि 12 जनवरी को जिला अभिलेखागार विभाग ने घिराय गांव में इस तरह का पहला प्रयोग किया। वहां पर विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाने के अलावा पुरातात्विक महत्व के चीजों को दान करने का आह्वान किया गया था। इस तरह की सामग्री को दान करने के लिए महज पांच लोग ही सामने आए, लेकिन उनसे भी बेशकीमती चीजें प्राप्त हुई हैं।

घिराय गांव के जसवंत सिंह बूरा, मांगेराम, रतन सिंह, राजकुमार जांगड़ा व ओमप्रकाश ने पुरातात्विक महत्व की इन चीजों का दान किया।

हड़प्पाकालीन होने की संभावना -

अभिलेखागार विभाग को जो चीजें प्राप्त हुई हैं, उनके कालखंड के बारे में अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है, लेकिन विभाग का दावा है कि इसमें कुछ सामग्री हड़प्पाकालीन भी हो सकती हैं। इनमें से कुछ मालाएं, लड़ियां, मिट्टी के बर्तन और एक अंगूठी काफी पुरानी लगती है।

विभाग का कहना है कि मिट्टी के बर्तन और कुछ मालाएं 5 हजार साल पुरानी हो सकती हैं। विभाग को कुछ प्राचीनतम माप-तौल के बाट भी मिले हैं। कुछ सिक्के तो काफी हल्के हैं और उन पर लिखी भाषा भी समझ में नहीं आ रही है। विभाग का कहना है कि कुछ सिक्के मुगलकालीन हैं और कुछ ब्रिटिश काल के भी हैं।

जिला अभिलेखागार के सहायक निदेशक आरके श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह के शिविर से विभाग को काफी फायदा मिला है। जो सामग्री मिली है, उसके कालखंड के बारे में निश्चित रूप से कुछ भी कहना संभव नहीं है। इनमें से कुछ सामग्री तो हड़प्पा कालीन भी हो सकती हैं।

इनके कालखंड के निर्धारण के लिए पुरातत्व विभाग से संपर्क किया जाएगा। जरूरी हुआ तो ये सामग्री पुरातत्व विभाग को सौंपी भी जा सकती है। अभिलेखागार विभाग घिराय के प्रयोग से काफी उत्साहित है। अन्य गांवों में भी इस तरह के शिविर लगाकर महत्वपूर्ण अवशेषों को संग्रहित किया जाएगा।

सन्दर्भ - भास्कर लेख शुक्रवार,15 जनवरी, 2010

Notable persons

  • Nirmala Boora - Wrestler from Ghirai village in Hisar district in Haryana. She is winner of silver medal in 48-kg category wrestling at the Commonwealth Games - 2010 at Delhi.
Mahavir Singh Boora-2.jpg
  • Choudhary Harpal Singh Bura - Congress leader
  • Sweety Boora won the gold medal at 2023 IBA Women's World Boxing Championships and silver medal class at the 2014 AIBA Women's World Boxing Championships in the light heavyweight category.

Gallery

External Links

References


Back to Jat Villages