Goverdhan Singh Dhaka
Goverdhan Singh Dhaka (Grenadier) became martyr of militancy on 10.06.2000 in Punchh sector of Jammu and Kashmir. He was from Jasrasar village in Laxmangarh tehsil of Sikar district in Rajasthan.
Unit - 3 Grenadiers
ग्रेनेडियर गोवर्धन सिंह ढाका
ग्रेनेडियर गोवर्धन सिंह ढाका
2692008N
वीरांगना - श्रीमती सुनिता देवी
यूनिट - 3 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट
आतंकवाद विरोधी अभियान
ग्रेनेडियर गोवर्धन सिंह राजस्थान के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के जसरासर गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट की 3 बटालियन में सेवारत थे। वर्ष 2000 में वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।
10 जून 2000 को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए शत्रु की अकारण और उकसावे की फायरिंग में घायल होने से वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।
शहीद को सम्मान
राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद गोवर्धन सिंह ढाका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जसरासर" किया गया है।
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
चित्र गैलरी
संदर्भ
Back to The Martyrs